menu-icon
India Daily

दिसंबर महीने में जबरदस्त ठंड ने दी दस्तक, हवा की रफ्तार ने लोगों को किया धीमा

महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में भी गिरावट दर्ज की गई है. तेज रफ्तार हवा के कारण लोगों को अधिक ठंड महसूस हो रहा है. हालांकि दिल्ली वालों के लिए प्रदूषण अभी भी एक बड़ी समस्या बनी हुई है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Today Weather
Courtesy: Social Media

Today Weather: दिसंबर का महीना शुरू होते ही देश में ठंड बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 44 घंटों में मौसम का मिजाज और भी तेजी से बदलने की संभावना है. इस दौरान लगभग 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है. जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की कमी आ सकती है.

भारतीय मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज यानी  बुधवार को दिल्ली में सुबह और देर रात को हल्का से लेकर घना कोहरा देखने को मिल सकता है. दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और सभी पड़ोसी राज्यों में ठंड बढ़ेगा. वहीं पहाड़ी इलाकों में अचानक से ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने वाला है.

ठंड की कर लें तैयारी 

मौसम विभाग की मानें तो आज बाद मौसम में थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है. अगले 48 घंटों में तेज हवाएं चलने से तापमान में और गिरावट होगी. बढ़ते ठंड के साथ लोगों को तैयारी करने की चेतावनी दी गई है. मौसम वैज्ञानिक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 10 दिसंबर के बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं के कारण बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट आएगी और ठंड में इजाफा होगा. इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही तेज हवाओं का दौर भी जारी रहेगा जो ठंड को और बढ़ाएगा.

5 दिसंबर तक ग्रैप-4 लागू

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार से ही राष्ट्रीय राजधानी में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया. हालांकि प्रदूषण से कुछ खास राहत मिलता नजर नहीं आ रहा है. हालांकि AQI में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए 5 दिसंबर तक दिल्ली में ग्रैप-4 लागू रखने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि मौसम में बदलाव के साथ प्रदूषण से निजात मिलने की उम्मीद है. दिसंबर महीने में दिल्ली के साथ-साथ यूपी,  बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भी ठंड बढ़ती जा रही है. तेज रफ्तार की हवा लोगों को परेशानी कर रही है.