जिन वर्दीधारियों के कंधों पर देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है, उन वर्दीधारियों की दयनीय हालत देखकर आंखें शर्म से झुक जाती है. कोई वर्दीधारी शराब के नशे में सड़क के किनारे पड़ा हुए मिलता है तो कोई नशे में खुलेआम सड़क पर खड़े होकर पेशाब कर रहा होता है. देश में इस तरह के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं.
डस्टबिन में किया पेशाब
ताजा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है जहां एक एएसआई (सहायक निरीक्षक) ने टीसी (टिकट कलेक्टर) के ऑफिस में रखे डस्टबिन में ही पेशाब कर दिया. डस्टबीन के अलावा उन्होंने पक्के फर्श पर भी धार मार दी. जब टीसी ऑफिस के कर्मचारियों ने एसआई को डांटा तो एसआई साहब आएं, आएं करने लगे.
आएं, आएं करने लगे दरोगा जी
एएसआई साहब के मुख से आएं..आएं की आवाज आते ही समझ में आ गया कि वह नशे में हैं. पेशाब करते वक्त वह जिस तरह से बिल्कुल गिरने की अवस्था में थे उससे भी अंदाजा हो गया था कि उन्होंने दिन में ही पैक लगा लिया है.
#ग्वालियर
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) February 24, 2025
👉🏾 दरोगा जी ने टीसी ऑफिस में पेशाब कर दिया। टीसी देखते ही आग बबूला हो गए, डांटते हुए कहा ऑफिस और बाथररूम में फर्क नहीं समझ आता तुम्हें।
दरोगा जी ने कहा, आएं....🤔🤔🤔 pic.twitter.com/ls0TF2j4ht
उनकी इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर इन वर्दीधारियों को किसी प्रकार का कोई खौफ क्यों नहीं है. यह घटना वास्तव में शर्मसार करने वाली है.
एसपी ने किया निलंबित
वीडियो समाने आने के बाद एसपी ने एएसआई को निलंबित कर दिया है. आरोपी एएसआई का नाम महेंद्र सिंह बंजारा बताया जा रहा है. महेंद्र सिंह का कुछ दिन पहले ही गुना से ट्रांसफर हुआ है, इन दिनों उनकी पोस्टिंग पुलिस लाइन में है.