menu-icon
India Daily

जोर की लगी थी पेशाब, नशे में धुत दारोगा जी ने टीसी के ऑफिस में ही कर दी, वीडियो वायरल

वीडियो समाने आने के बाद एसपी ने एएसआई को निलंबित कर दिया है. आरोपी एएसआई का नाम महेंद्र सिंह बंजारा बताया जा रहा है. महेंद्र सिंह का कुछ दिन पहले ही गुना से ट्रांसफर हुआ है, इन दिनों उनकी पोस्टिंग पुलिस लाइन में है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Inspector urinates in TC office Gwalior asi Mahendra Singh Banjara suspended video viral

जिन वर्दीधारियों के कंधों पर देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है, उन वर्दीधारियों की दयनीय हालत देखकर आंखें शर्म से झुक जाती है. कोई वर्दीधारी शराब के नशे में सड़क के किनारे पड़ा हुए मिलता है तो कोई नशे में खुलेआम सड़क पर खड़े होकर पेशाब कर रहा होता है. देश में इस तरह के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं.

डस्टबिन में किया पेशाब

ताजा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है जहां एक एएसआई (सहायक निरीक्षक) ने टीसी (टिकट कलेक्टर) के ऑफिस में रखे डस्टबिन में ही पेशाब कर दिया. डस्टबीन के अलावा उन्होंने  पक्के फर्श पर भी धार मार दी. जब टीसी ऑफिस के कर्मचारियों ने एसआई को डांटा तो एसआई साहब आएं, आएं करने लगे.

आएं, आएं करने लगे दरोगा जी

एएसआई साहब के मुख से आएं..आएं की आवाज आते ही समझ में आ गया कि वह नशे में हैं. पेशाब करते वक्त वह जिस तरह से बिल्कुल गिरने की अवस्था में थे उससे भी अंदाजा हो गया था कि उन्होंने दिन में ही पैक लगा लिया है.

उनकी इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर इन वर्दीधारियों को किसी प्रकार का कोई खौफ क्यों नहीं है. यह घटना वास्तव में शर्मसार करने वाली है.

एसपी ने किया निलंबित
वीडियो समाने आने के बाद एसपी ने एएसआई को निलंबित कर दिया है. आरोपी एएसआई का नाम महेंद्र सिंह बंजारा बताया जा रहा है. महेंद्र सिंह का कुछ दिन पहले ही गुना से ट्रांसफर हुआ है, इन दिनों उनकी पोस्टिंग पुलिस लाइन में है.