भारत आज परमाणु ऊर्जा से चलने वाली अपनी दूसरी पनडुब्बी INS अरिघट को नौसेना में शामिल करेगा, जो परमाणु-संचालित बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस होगी. 750 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली K-15 मिसाइलों से लैस लगभग 112 मीटर लंबी सबमरीन का विशाखापत्तनम के सीक्रेट शिपबिल्डिंग सेंटर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और टॉप नेशनल सिक्योरिटी और मिलिट्री अफसरों की मौजूदगी में पानी में उतारा जाएगा.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 6000 टन वजनी INS अरिघट लंबे ट्रायल्स और टेक्निकली अपग्रेड होने के बाद दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. INS अरिघाट अब देश के पहले परमाणु एनर्जी से चलने वाली सबमरीन INS अरिहंत के साथ जुड़ जाएगा. INS अरिहंत को 2018 में इंडियन नेवी में शामिल किया गया था.
एक सूत्र ने कहा कि INS अरिघट, INS अरिहंत के मुकाबले अधिक K-15 मिसाइलों को ले जा सकता है. INS अरिहंत और INS अरिघट दोनों 83 मेगावाट दबाव वाले हल्के पानी के रिएक्टरों द्वारा संचालित हैं. दोनों सबमरीन महीनों तक पानी में डूबे रह सकते हैं.
इंडियन नेवी की क्षमता अगले साल और बढ़ जाएगी, जब तीसरी SSBN (नौसेना की भाषा में परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियों के लिए परमाणु-संचालित बैलिस्टिक मिसाइलें) भी मिल जाएगी. तीसरी SSBN 7000 टन वजनी है और थोड़ी बड़ी है. इसका नाम आईएनएस अरिदमन होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 90,000 करोड़ रुपए की उन्नत प्रौद्योगिकी पोत (Advanced Technology Vessel) प्रोजेक्ट के तहत चौथी SSBN का भी निर्माण किया जा रहा है.
INS अरिघट का निर्माण मेक इन इंडिया के तहत किया गया है, यानी ये पूरी तरह से स्वदेशी है. INS अरिघट परमाणु बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस होगी. INS अरिघट अरिहंत क्लास की मॉर्डन SSBN है, जिसका डिस्प्लेसमेंट 6000 टन है. इसकी लंबाई करीब 113 मीटर है और बीम 11 मीटर, जबकि ड्राफ्ट 9.5 मीटर का है.
INS अरिघट पानी के अंदर 980 से 1400 फीट की गहराई तक भी उतर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी रेंज असीमित है. इसमें 12 K15 सबमरीन लॉन्च्ड बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) तैनात की गई हैं, जिसकी रेंज 750 किलोमीटर है. इसमें 4, K4 मिसाइलें भी हैं, जिनकी रेंज 3500 km है. INS अरिघट स्पीड के मामले में भी काफी तेज है. न्यूक्लियर एनर्जी से चलने वाली ये सबमरीन समंदर की सतह पर 28 किलोमीटर प्रतिघंटा और पानी के अंदर 44 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ेगी.