Narayan Murthy Reacts On 70 Hours Work Remark: भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति के एक बयान पर बीते दिनों खूब विवाद हुआ था. उन्होंने युवाओं को हफ्ते में 70 घंटे कार्य करने का सुझाव दिया था.
हालांकि नारायण मूर्ति ने अपने इस बयान का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि देश की शिक्षित आबादी को खासा मेहनत करने की आवश्यकता है खासतौर पर गरीबों को और ज्यादा. मूर्ति ने कहा कि सरकार शिक्षा पर भारी भरकम राशि खर्च करती है. इसलिए जिन लोगों ने भारी डिस्काउंट पर शिक्षा पाई है उन्हें देश के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है.
रिपोर्ट के मुताबिक, 77 साल के मूर्ति ने कहा कि देश में किसान, मजदूर खूब मेहनत करते है. भारत में यह करना आम बात है. वहीं, अधिकांश लोग तो जीतोड़ मेहनत करते हैं और ऐसे कामों में लगे हैं.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को भारी सब्सिडी पर शिक्षा मिली है उन्हें देश के गरीबों, मजदूरों के खातिर कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. सरकार सभी तरह की शिक्षा पर भारी सब्सिडी देती है.
आपको बता दें कि उनके इस बयान की हाल ही काफी आलोचना हुई थी वहीं, कुछ लोगों और NRI ने उनकी इस बात का समर्थन किया था.
मूर्ति ने कहा कि उन्होंने जो भी कहा कि उसको आजमाने के बाद ही सलाह दी है. उन्होंने बताया कि इन्फोसिस में काम के सिलसिले में वे 85 से 90 घंटे तक काम करते थे.
मूर्ति पिछले साल तब चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने युवाओं से हफ्ते में 70 घंटे काम करने की बात कही थी. कई पेशेवर लोगों द्वारा उनकी इस बात की आलोचना की थी.