मध्य प्रदेश के चार बिगड़े शहजादों ने चेकिंग के लिए कार रोकने पर ऑन ड्यूटी सब-इंस्पेक्टर के साथ अभद्रता की और उन्हें बंधक बनाने की कोशिश की. यह घटना बुधवार 5 फरवरी को इंदौर में हुई थी. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपियों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया. हैरानी की बात तो ये है कि आरोपियों में से एक जेल विभाग का कर्मचारी भी है. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की ऐसी खातिरदारी की कि वह जीवनभर किसी भी पुलिसकर्मी के साथ ऐसी हरकत करने की कोशिश नहीं करेंगे.
पुलिस ने की जमकर धुलाई
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की जमकर धुलाई की और उन्हें बताया कि ऑन-ड्यूटी पुलिसकर्मी पर हाथ उठाने का अंजाम क्या होता है. पुलिस ने उनकी पहले जमकर पिटाई की और उसके बाद पूरे शहर में उनका जुलूस निकाला. इस दौरान दोनों आरोपियों के हाथ और सिर चोटिल दिखाई दे रहे थे और उन पर पट्टियां बंधी थीं.
In #MadhyaPradesh's #Indore, a policeman was thrashed by a mob when they found him alone. They asked for his identity card and hurled the casteist slurs. pic.twitter.com/7ADVJ7w36E
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) February 6, 2025
एसआई को मारा था थप्पड़
पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार सुबह हुई जब बाणगंगा पुलिस स्टेशन के एसआई तेलेश्वर एक्का को इलाके में वाहनों की जांच के लिए तैनात किया गया था. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें कुछ लोग पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारते और उन्हें गाली देते हुए दिखे.
Indore News: इंदौर के पुलिस अफसर की पिटाई करने वालों की हुई जमकर खातिरदारी, बीच सड़क पर चिल्ला रहे थे आरोपी !#indore #Viralvideo pic.twitter.com/4OMrykuk7f
— सनातनी हिन्दू राकेश (मोदी का परिवार) (@Modified_Hindu9) February 6, 2025
इसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मी से उनका पहचान पत्र मांगा और फिर उन्हें जबरदस्ती अपनी एसयूवी में बैठाया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस हरकत में आई और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बाकी दो अन्य की तलाश जारी है.