Indore Crime News: इंदौर में आर्मी अफसरों की महिला दोस्तों के साथ नहीं हुआ गैंगरेप! होश आने पर बताई पूरी कहानी
Indore Crime News: इंदौर में आर्मी के दो अफसरों और उनकी फीमेल फ्रेंड्स के साथ 'बर्बरता' वाली घटना में नया खुलासा हुआ है. एक दिन पहले तक दावा किया जा रहा था कि आर्मी अफसरों की फीमेल फ्रेंड्स के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है, लेकिन अब कहानी सामने आई है कि गैंगरेप जैसी कोई वारदात नहीं हुई है. फिलहाल, मारपीट के 6 आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Indore Crime News: इंदौर में टहलने निकले आर्मी के दो अफसरों और उनकी महिला मित्रों के साथ 'बर्बरता' की घटना सामने आई थी. कहा गया था कि अपराधियों ने आर्मी अफसरों की महिला मित्रों के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. हालांकि, इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट दोनों लड़कियों ने गैंगरेप की वारदात से इनकार किया है. घटना इंदौर से 50 किलोमीटर दूर ऐतिहासिक जाम गेट के पास की है.
जानकारी के मुताबिक, सेना के दो अधिकारी अपनी महिला मित्रों के साथ मंगलवार की देर रात टहलने निकले थे. इसी दौरान अपराधियों ने चारों पर हमला कर दिया. दावा किया गया कि अपराधियों ने चारों में से एक महिला के साथ बंदूक की नोक पर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि, जब लड़कियां होश में आईं, तब इस तरह की घटना से इनकार किया.
बुधवार को दो आरोपियों को जंगल से किया गिरफ्तार
उधर, एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बुधवार रात को बताया कि छह संदिग्धों की पहचान कर ली गई है, जिनमें से दो को जंगलों से हिरासत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद सेना के एक अधिकारी ने अपनी सीनियर अफसरों को फोन कर जानकारी दी.
एसपी ग्रामीण हितिका वासल ने बताया कि दोनों सैन्यकर्मी महू के इन्फैंट्री स्कूल में यंग ऑफिसर्स कोर्स कर रहे हैं. लेफ्टिनेंट में से एक की ओर से दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, वे चारों मंगलवार रात को महू-मंडलेश्वर रोड पर जाम गेट के पास अहिल्या गेट पर गए थे. रानी अहिल्याबाई होल्कर द्वारा 1791 में निर्मित, जाम गेट नीचे घाटी के आश्चर्यजनक दृश्यों के लिए एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है और अहिल्या गेट के पास स्थित मंदिर में बहुत से भक्त आते हैं.
कार में बैठे थे, तभी अपराधियों ने किया हमला
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 2.30 बजे एक अधिकारी और उसकी महिला मित्र कार में थे, तभी 6-7 लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इस दौरान दूसरा अफसर अपनी फीमेल फ्रेंड के साथ पास की पहाड़ी पर था. अपराधियों के हमले के दौरान चीफ-पुकार सुनकर वे दोनों गाड़ी के पास पहुंचे.
एक अफसर की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, हमलावरों ने कार में सवार जोड़े को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया. उन्होंने दूसरे अधिकारी से 10 लाख रुपये की फिरौती लाने को कहा. इससे अधिकारी (जो दूसरी महिला के साथ था) को महू में अपने वरिष्ठों को सूचित करने का मौका मिल गया, जिन्होंने पुलिस को सतर्क कर दिया.
मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भेजा गया, लेकिन तब तक हमलावर जंगल में भाग चुके थे. चारों को बुधवार सुबह करीब 6.30 बजे महू सिविल अस्पताल लाया गया, जहां मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि एक महिला के साथ गैंगरेप किया गया था. ड्यूटी डॉक्टर के अनुसार, दोनों अधिकारियों के शरीर पर चोटें थीं.
एसपी वासल ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसके साथ मौजूद महिला के साथ बलात्कार किया गया और उनके साथ लूटपाट भी की गई. बड़गोंडा पुलिस ने बीएनएस धारा 70 (सामूहिक बलात्कार), 310-2 (डकैती), 308-2 (जबरन वसूली) और 115-2 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के साथ ही आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.
Also Read
- Karnataka Stone pelting: गणपति विसर्जन में तलवारबाजी, तोड़फोड़-आगजनी...सुलग रहा कर्नाटक
- हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट
- 'महाराष्ट्र में गुंडाराज', उद्धव ठाकरे ने शेयर किया वीडियो, बीच सड़क पर MLA के बॉडीगार्ड ने कार में बैठे शख्स को डंडे से पीटा