इंडिगो की फ्लाइट में बम की खबर, वाराणसी से दिल्ली तक हड़कंप, साजिश या शरारत?
नई दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिकोगो की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली है. जैसे ही सूचना मिली, फ्लाइट को आइसोलेट कर दिया गया और अब बम निरोधक दस्ता छानबीन में जुट गए हैं. पढ़ें क्या है पूरा मामला.
दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर सुरक्षा अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बम निरोधक दस्ते के जवान मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं. इससे पहले दिल्ली और गुजरात में कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. अभी तक जो तथ्य सामने आए हैं, वे इस ओर इशारा कर रहे हैं कि यह धमकी किसी शरारती तत्व ने ही दी है.
इंडिगो की यह फ्लाइट दिल्ली से वाराणसी जा रही है. एयरक्राफ्ट को अलग ले जाकर पार्क किया गया है, जिससे अधिकारी छानबीन कर सकें. एविएशन सिक्योरिटी और बम निरोधक दस्ता मौके पर है और बम की तलाश कर रहे हैं. आसपास की जगहों पर भी नजर रखी जा रही है. धमकी टिश्यू पेपर पर केवल बम लिखकर दी गई है.
जैसे ही बम की सूचना मिली, यात्रियों में भी हड़कंप मच गया. लोग अपनी-अपनी सीटों से उतरने के लिए बेचैन नजर आने लगे. यह बम की सूचना गलत है या सही, इसकी भी जांच जारी है. एक महीने के भीतर कई बार अलग-अलग शहरों में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. ऐसे में इस धमकी को सरकार बेहद गंभीरता से ले रही है.