IPL 2025

अमेरिका में दर्दनाक हादसे के बाद कोमा में गई भारतीय छात्रा, माता-पिता ने मोदी सरकार से वीजा दिलाने के लिए लगाई गुहार

नीलम शिंदे के पिता तानाजी शिंदे ने बताया, "हमें 16 फरवरी को दुर्घटना के बारे में पता चला और तब से हम वीजा के लिए प्रयास कर रहे हैं. अभी तक हमें वीजा नहीं मिल सका है. 

Social Media

Indian Student Neelam Shinde In Coma After US Accident: भारत की एक छात्रा अमेरिका में दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई. दुर्घटना के बाद वह कोमा में चली गई. छात्रा का ताल्लुक महाराष्ट्र से है. उसके परिवार के सदस्यों ने केंद्र सरकार से अमेरिका का वीजा हासिल करने के लिए मदद मांगी है, ताकि वह अपनी बेटी के पास जा सकें और उसकी देखरेख कर सकें. छात्रा का नाम नीलम शिंदे हैं. उसकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है. नीलम शिंदे का 14 फरवरी को कैलिफोर्निया में कथित तौर पर एक चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी थी. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अभी भी वह कोमा में है. पुलिस ने कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. 

सुप्रिया सुले ने विदेशी मंत्री से की बात

एनसीपी (शरद पवार) सांसद सुप्रिया सुले ने विदेश मंत्री एस जय शंकर से इस मामले पर बात की और नीलम के परिवार को वीजा दिलाने में मदद मांगी है. सुप्रिया सुले ने कहा, "यह एक चिंताजनक मुद्दा है और हम सभी को एकजुट होकर इसे सुलझाने में मदद करनी चाहिए."

उन्होंने कहा कि वह परिवार के साथ संपर्क में हैं. और वह इस मुद्दे को सुलझाने में लगी हुई हैं. उन्होंने कहा कि विदेशी मंत्री एस जय शंकर और मेरे बीच राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन वह बहुत ही हेल्पफुल और अच्छे इंसान हैं. जब भी विदेश में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की बात होती है तो वह हमेशा इस पर मदद के लिए उपस्थित रहते हैं. 

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सुप्रिया सुले ने लिखा- छात्रा नीलम शिंदे का अमेरिका में एक्सीडेंट हो गया है और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पिता, तानाजी शिंदे, सतारा, महाराष्ट्र, भारत से हैं, उन्हें मेडिकल इमरजेंसी के कारण अपनी बेटी से मिलने की तत्काल आवश्यकता है. तानाजी शिंदे ने अमेरिका के लिए तत्काल वीजा के लिए आवेदन किया है और उन्हें सहायता की आवश्यकता है."

सिर, पैर और हाथ में लगी है चोट

शिंदे के परिवार ने बताया, "दुर्घटना में  उनकी बेटी के बांए हाथ और पैर के साथ सिर पर चोट आई है. पुलिस ने नीलम को अस्पताल में भर्ती कराया. उनके रूममेट्स ने हमें 16 फरवरी को सूचित किया. उन्होंने हमें बताया कि उनका बहुत बड़ा एक्सीडेंट हुआ है. उनके ब्रेन का ऑपरेशन करने के लिए डॉक्टरों ने हमसे अनुमति ली है. वह इस समय कोमा में है."