Cancelled Trains March: अगर आप मार्च में ट्रेन से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले कैंसिल ट्रेनों की सूची देख लें. रेलवे ने री-डेवलपमेंट कार्यों के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कुछ ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया है. आइए जानते हैं किन ट्रेनों पर पड़ेगा असर.
मार्च में इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने विभिन्न रूटों पर चलने वाली कई ट्रेनों को मार्च में रद्द कर दिया है. यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए यात्रा से पहले इन ट्रेनों की स्थिति चेक करनी चाहिए.
- ट्रेन संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस: 08 मार्च
- ट्रेन संख्या 18033-18034 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू: 09 मार्च
- ट्रेन संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस: 09 मार्च
- ट्रेन संख्या 18615 हावड़ा-हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस: 09 और 22 मार्च
- ट्रेन संख्या 18006 जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस: 08 मार्च 2025
- ट्रेन संख्या 18011-18012 हावड़ा-चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस: 08 और 22 मार्च 2025
- ट्रेन संख्या 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस: 08 और 21 मार्च
- ट्रेन संख्या 18005 हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस: 09 मार्च
- ट्रेन संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस: 21 मार्च
- ट्रेन संख्या 22862 कंटाबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस: 22 मार्च
- ट्रेन संख्या 22861 हावड़ा-कंटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस: 23 मार्च
- ट्रेन संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस: 22 मार्च
- ट्रेन संख्या 12021-12022 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस: 22-23 मार्च
ये ट्रेनें हुईं री-शेड्यूल
रेलवे ने कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव भी किया है. ऐसे में यदि आपकी ट्रेन इस सूची में है तो अपने यात्रा कार्यक्रम को पुनः जांच लें.
- ट्रेन संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस: 21 मार्च (4 घंटे देरी)
- ट्रेन संख्या 12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस: 21 मार्च (4 घंटे देरी)
- ट्रेन संख्या 12809 हावड़ा-मुंबई मेल: 21 मार्च (2.30 घंटे देरी)
- ट्रेन संख्या 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस: 22 मार्च (2 घंटे देरी)
- ट्रेन संख्या 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस: 22 मार्च (3 घंटे देरी)
कैसे चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट?
वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम उपलब्ध कराए हैं, जिनके जरिए वे अपनी ट्रेन की स्थिति चेक कर सकते हैं:-
- अपने ट्रेन नंबर के साथ 139 पर SMS भेजें.
- IRCTC ट्रेन ऐप का उपयोग करें.
- रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं.
- NTES मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करें.
यात्रा से पहले जरूर करें जांच
भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेनों की स्थिति में बदलाव यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के उन्नयन के लिए किए जा रहे हैं. ऐसे में किसी भी असुविधा से बचने के लिए यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें.