menu-icon
India Daily

ट्रेन की बोगी में धक्का-मुक्की खत्म: अब जनरल टिकट पर भी आराम से बैठकर कर सकेंगे सफर, रेलवे का नया प्लान तैयार

Indian Railways For General Ticket Passengers: ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर आई है. भारतीय रेलवे उनके लिए राहत देने के लिए नए उपायों पर विचार कर रहा है. जानें उनका प्लान...

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Indian Railways
Courtesy: Social Media

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने जनरल टिकट यात्रियों की भीड़भाड़ और असुविधा को कम करने के लिए एक नई योजना तैयार की है. खासतौर पर त्योहारी सीजन और व्यस्त समय में जब यात्री बिना सीट के सफर करने को मजबूर होते हैं, रेलवे की इस योजना से उनकी यात्रा ज्यादा आरामदायक होगी.

बता दें कि रविवार रात नई दिल्ली स्टेशन पर अचानक भीड़ बढ़ गई, जिससे भारतीय रेलवे सतर्क हो गया और स्थिति को जल्द ही संभाल लिया. पहले भी भगदड़ की घटनाएं हो चुकी हैं. अब इसी को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेलवे जनरल टिकट पर यात्रा करने वालों के लिए एक नई योजना तैयार कर रहा है, जो उन स्टेशनों पर लागू होगी जहां यात्रियों की संख्या अधिक होती है, जैसे नई दिल्ली, मुंबई, सूरत और पुणे. 

भीड़ और भगदड़ को रोकने के लिए रेलवे की नई रणनीति

हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के चलते 18 यात्रियों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद रेलवे ने ऐसे व्यस्त स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष उपाय लागू करने का फैसला किया है, जिनमें नई दिल्ली, मुंबई, सूरत और पुणे शामिल हैं.

रेलवे के तीन बड़े कदम -

प्‍लान नंबर-1

  • लेट ट्रेन होने पर स्पेशल ट्रेनेंअगर किसी व्यस्त रूट पर कोई ट्रेन लेट होती है, तो रेलवे उस रूट पर अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. इससे यात्रियों को जल्दी गंतव्य तक पहुंचने का विकल्प मिलेगा और प्लेटफॉर्म पर भीड़ नहीं लगेगी.

प्‍लान नंबर-2

  • जनरल टिकट बिक्री में बदलावरेलवे अब सामान्य डिब्बों के लिए कुल क्षमता से 1.5 गुना अधिक टिकट बेचेगा. इससे यात्रियों की संख्या को नियंत्रित किया जाएगा और प्लेटफॉर्म पर अचानक भीड़ नहीं बढ़ेगी.

प्‍लान नंबर-3

  • ट्रेन-विशिष्ट टिकट जारी करनाअब जनरल टिकट पर ट्रेन का नाम और प्रस्थान समय दर्ज होगा. इससे यात्रियों को तय समय पर प्लेटफॉर्म में प्रवेश मिलेगा, जिससे भीड़भाड़ कम होगी.

बताते चले कि रेलवे की यह पहल यात्रियों के सफर को अधिक सुविधाजनक बनाएगी और जनरल टिकटधारकों को भी बिना धक्का-मुक्की के आराम से यात्रा करने का अवसर मिलेगा.