menu-icon
India Daily

खुशखबरी: राम मंदिर दर्शन को India Railways ने दी बड़ी सौगात, अयोध्या के लिए चलेंगी 200 से ज्यादा आस्था स्पेशल ट्रेनें

रेलवे के सर्कुलर में कहा गया है कि इन ट्रेनों में बुकिंग केवल आईआरसीटीसी के माध्यम से की जाएगी. ट्रेनों में खानपान के लिए आईआरसीटीसी का शाकाहारी भोजन भी शामिल होगा. 

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Ayodhya Ram Mandir, indian Railways, Ram mandir darshan, Aastha special trains, trains for Ayodhya

हाइलाइट्स

  • राज्यों के कई शहरों से सीधे अयोध्या के लिए मिलेगी ट्रेन
  • आईआरसीटीसी से ही होगी ट्रेन में सीटों की बुकिंग

Indian Railways Good News Ram Mandir Darshan: अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने आने वालों के लिए एक खुशखबरी है. ये खुशखबरी भारतीय रेलवे की ओर से आई है. करीब 200 विशेष ट्रेन सेवाएं चलेंगी, क्योंकि भारतीय रेलवे 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है. इस ट्रेनों का नाम आस्था एक्सप्रेस बताया जा रहा है. खास बात ये है कि ये ट्रेनें देश के कई राज्यों से चलाई जाएंगी.

राज्यों के कई शहरों से सीधे अयोध्या के लिए मिलेगी ट्रेन

रेल मंत्रालय के सूत्रों ने एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि इन ट्रेनों पर केवल परिचालन स्टॉपेज होंगे, जो विभिन्न राज्यों के अलग-अलग शहरों और 2 कस्बों से अयोध्या धाम स्टेशन तक चलेंगी. रेलवे के सर्कुलर में कहा गया है कि इन ट्रेनों में बुकिंग केवल आईआरसीटीसी के माध्यम से की जाएगी. ट्रेनों में खानपान के लिए आईआरसीटीसी का शाकाहारी भोजन भी शामिल होगा. रिजर्वेशन, सुपरफास्ट फेयर, खाने का पैसा, सर्विस चार्ज और जीएसटी जैसे शुल्क लागू होंगे.

दिल्ली

नई दिल्ली स्टेशन-अयोध्या-नई दिल्ली स्टेशन
आनंद विहार-अयोध्या-आनंद विहार
निजामुद्दीन-अयोध्या-निजामुद्दीन
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन-अयोध्या धाम-पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन

महाराष्ट्र

मुंबई-अयोध्या-मुंबई
नागपुर-अयोध्या-नागपुर
पुणे-अयोध्या-पुणे
वर्धा-अयोध्या-वर्धा
जालना-अयोध्या-जालना
गोवा से एक आस्था स्पेशल

तेलंगाना

सिकंदराबाद-अयोध्या-सिकंदराबाद
काजीपेट जंक्शन-अयोध्या-काजीपेट जंक्शन

तमिलनाडु

चेन्नई-अयोध्या-चेन्नई
कोयंबटूर-अयोध्या-कोयंबटूर
मदुरै-अयोध्या-मदुरै
सेलम-अयोध्या-सेलम

जम्मू और कश्मीर

जम्मू-अयोध्या-जम्मू
कटरा-अयोध्या-कटरा

गुजरात

उधना-अयोध्या-उधना
इंदौर-अयोध्या-इंदौर
मेहसाणा-सलारपुर-मेहसाणा
वापी-अयोध्या-वापी
वडोदरा-अयोध्या-वडोदरा
पालनपुर-सलारपुर-पालनपुर
वलसाड-अयोध्या-वलसाड
साबरमती-सलारपुर-साबरमती

मध्य प्रदेश

इंदौर-अयोध्या-इंदौर
बीना-अयोध्या-बीना
भोपाल-अयोध्या-भोपाल
जबलपुर-अयोध्या-जबलपुर

प्रत्येक राज्य से समान मार्गों की योजना बनाई गई है, जिसमें ट्रेनें अयोध्या में समाप्त होंगी। उत्तर-पूर्व से अयोध्या तक 5 मार्ग भी हैं, और अधिकांश ट्रेनें असम/गुवाहाटी से हैं।