Watch: इंडियन Navy के जवानों ने अनूठे अंदाज में मनाया आजादी का जश्न, समंदर के अंदर फहराया तिरंगा

Independence Day: भारतीय नौसेना के दक्षिणी कमांड के नौसैनिकों ने लक्ष्यद्वीप के आसपास समंदर में तिरंगा फहराया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

नई दिल्ली: आज पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. देश के कोने-कोने से आजादी के जश्न की मनमोहक तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं. पीएम मोदी ने भी आज लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया और देश को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.

आजादी के जश्न के देशभर से जो वीडियो आए हैं उनमें एक वीडियो इतना शानदार है कि उसे आप बार-बार देखना चाहेंगे. जी हां, यह वीडियो है भारत की नौसेना है. भारतीय नौसेना ने इस बार बेहद ही निराले ढंग से आजादी का जश्न मनाया है. नौसेना ने समंदर के अंदर जाकर तिरंगा फहराया.

समंदर के अंदर जाकर फहराया तिरंगा
भारतीय नौसेना के दक्षिणी कमांड के नौसैनिकों ने लक्ष्यद्वीप के आसपास समंदर में तिरंगा फहराया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
नौसेना की दक्षिणी कमांड ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'लक्षद्वीप में हर घर तिरंगा. वास्तव में एक गर्व का क्षण. आसमान से लेकर समंदर की गहराइयों तक तिरंगा हमारे दिल में बसता है. पानी के अंदर तिरंगा डेमो करते हुए भारतीय नौसेना के गोताखोरों का मनमोहक वीडियो देखें.' यह वीडियो वाकई इतना खूबसूरत है कि इसे आप बार बार देखना चाहेंगे.

कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने दी बधाई
आजादी के इस मौके पर कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. रूस से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ने भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुभकामनाएं दी हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में चेतावनी के निशान के पार पहुंचा यमुना का जलस्तर, निचले इलाकों पर फिर मंडराया बाढ़ का खतरा