नई दिल्ली: आज पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. देश के कोने-कोने से आजादी के जश्न की मनमोहक तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं. पीएम मोदी ने भी आज लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया और देश को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
आजादी के जश्न के देशभर से जो वीडियो आए हैं उनमें एक वीडियो इतना शानदार है कि उसे आप बार-बार देखना चाहेंगे. जी हां, यह वीडियो है भारत की नौसेना है. भारतीय नौसेना ने इस बार बेहद ही निराले ढंग से आजादी का जश्न मनाया है. नौसेना ने समंदर के अंदर जाकर तिरंगा फहराया.
समंदर के अंदर जाकर फहराया तिरंगा
भारतीय नौसेना के दक्षिणी कमांड के नौसैनिकों ने लक्ष्यद्वीप के आसपास समंदर में तिरंगा फहराया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
नौसेना की दक्षिणी कमांड ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'लक्षद्वीप में हर घर तिरंगा. वास्तव में एक गर्व का क्षण. आसमान से लेकर समंदर की गहराइयों तक तिरंगा हमारे दिल में बसता है. पानी के अंदर तिरंगा डेमो करते हुए भारतीय नौसेना के गोताखोरों का मनमोहक वीडियो देखें.' यह वीडियो वाकई इतना खूबसूरत है कि इसे आप बार बार देखना चाहेंगे.
#HarGharTiranga at Lakshadweep Is. A proud moment indeed!
— Southern Naval Command (@IN_HQSNC) August 15, 2023
From the sky to depths of ocean #Tiranga lives in our heart!
Watch the captivating video of #IndianNavy divers performing underwater #Tiranga Demo.#AzadiKaAmritMahotsav#77thIndependenceDay@indiannavy @IndiannavyMedia pic.twitter.com/aOPRidP661
कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने दी बधाई
आजादी के इस मौके पर कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. रूस से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ने भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुभकामनाएं दी हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में चेतावनी के निशान के पार पहुंचा यमुना का जलस्तर, निचले इलाकों पर फिर मंडराया बाढ़ का खतरा