IPL 2025

भारतीय नेवी ने अरब सागर में दिखाई ताकत, हिल गया पाकिस्तान, INS सूरत ने सफलतापूर्वक MRSAM मिसाइल का किया परीक्षण

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं. भारत ने पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक को तलब किया और उसके सैन्य राजनयिकों को अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया.

Imran Khan claims
Social Media

Indian Navy INS Surat successfully test fired MRSAM missile: भारतीय नौसेना ने एक बार फिर अपनी ताकत का शानदार प्रदर्शन किया है. अरब सागर में नेवी के नए युद्धपोत INS सूरत ने मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRSAM) का सफल परीक्षण किया. इस परीक्षण ने भारत की आधुनिक रक्षा तकनीक को दुनिया के सामने ला दिया. यह खबर जहां भारत के लिए गर्व का विषय है, वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में खलबली मच गई है. पहलगाम में हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. इस समय पूरा बदले की मांग कर रहे हैं. भारत सरकार ने भी साफ कर दिया है कि हमले करने वालों पर जबरदस्त एक्शन होगा. 

INS सूरत का शानदार प्रदर्शन

INS सूरत भारतीय नौसेना का सबसे आधुनिक युद्धपोत है. यह विशाखापत्तनम-श्रेणी (प्रोजेक्ट 15B) का चौथा और आखिरी स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर है. 15 जनवरी 2025 को इसे नौसेना में शामिल किया गया था. इस युद्धपोत ने अरब सागर में एक समुद्री सतह पर तेजी से उड़ान भरने वाले लक्ष्य को निशाना बनाकर MRSAM मिसाइल का परीक्षण किया. इस मिसाइल ने सटीक निशाना लगाकर लक्ष्य को पूरी तरह नष्ट कर दिया. यह परीक्षण भारतीय नौसेना की हवाई खतरों से निपटने की क्षमता को दर्शाता है.

MRSAM मिसाइल को DRDO ने बनाया

MRSAM मिसाइल भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) ने मिलकर बनाई है. यह एक सुपरसोनिक मिसाइल है, जो हवा में तेजी से प्रतिक्रिया देती है. इसकी रेंज 70 किलोमीटर तक है. यह मिसाइल दुश्मन के विमानों, गाइडेड बमों, हेलीकॉप्टरों और अन्य हवाई खतरों को आसानी से नष्ट कर सकती है. इसका खास फीचर है कि यह रडार से बचने वाले निचले स्तर पर उड़ने वाले लक्ष्यों को भी भेद सकती है.

पाकिस्तान की हरकतों पर भारत की नजर

यह परीक्षण ऐसे समय में हुआ है, जब पाकिस्तान अपने कराची तट के पास 24-25 अप्रैल को सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने की योजना बना रहा है. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. भारतीय रक्षा एजेंसियां पाकिस्तान की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, भारत मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए पूरी तरह सतर्क है.

पहलगाम हमले ने बढ़ाया तनाव

पहलगाम के बाइसारन मीडो में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. चार भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने इस खूबसूरत पर्यटन स्थल पर अंधाधुंध गोलीबारी की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतंकियों के पास एम4 कार्बाइन और एके-47 जैसे घातक हथियार थे. इस हमले की संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका और कई यूरोपीय व एशियाई देशों ने कड़ी निंदा की है.

भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया, अटारी सीमा पार को बंद कर दिया और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सार्क वीजा छूट योजना पर रोक लगा दी.

India Daily