menu-icon
India Daily

भारतीय छात्र की इटली में मौत; परिजन ने नए साल पर किया फोन, थोड़ी देर बाद मिली मातम वाली खबर

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के राम राउत की इटली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. राम राउत इटली में एमबीए का पढ़ाई करने गया था. जानकारी के मुताबिक, इटली में अपने घर के टॉयलेट में राम राउत मृत पाए गए. मकान मालिक ने परिवार को राम राउत के मौत की सूचना दी.

auth-image
Edited By: Om Pratap
Jharkhand boy Ram Raut found dead in Italy

हाइलाइट्स

  • मृत छात्र के परिजन ने लगाई सरकार से गुहार
  • पिछले एक साल से इटली में कर रहा था पढ़ाई

Indian MBA student Jharkhand boy Ram Raut found dead in Italy: भारत के एक छात्र की इटली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक छात्र झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि राम राउत के परिजन ने नए साल की बधाई देने के लिए 2 जनवरी को उसे फोन किया था. उस दौरान फोन नहीं उठा. थोड़ी देर बाद राम राउत के मकान मालिक ने फोन कर उसकी मौत की खबर दी. बता दें कि राम राउत इटली में एमबीए की पढ़ाई करने गया था. 

जानकारी के मुताबिक, भारतीय छात्र की मौत के कारणों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. घटना तब सामने आई जब राउत के माता-पिता ने नए साल की बधाई देने के लिए फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद राउत के माता-पिता ने उसके मकान मालिक से संपर्क किया, जिन्होंने परिजन को राम राउत की मौत की सूचना दी. उसने बताया कि राम राउत घर के टायलेट में मृत पाया गया था. 

मृत छात्र के परिजन ने लगाई सरकार से गुहार

राम राउत की मौत की जानकारी मिलने के बाद, उसके परिजन ने डेडबॉडी लाने के लिए झारखंड के सीनियर सरकारी अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से संपर्क किया है. घटना को लेकर पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि उन्हें राम राउत की मौत की जानकारी मिली है और उन्होंने आवश्यक कार्रवाई के लिए झारखंड के गृह विभाग और माइग्रेशन सेल को सूचित कर दिया है. मित्तल ने कहा कि वे मामले के सभी घटनाक्रमों पर नजर रख रहे हैं और परिवार के संपर्क में भी हैं.

पिछले एक साल से इटली में कर रहा था पढ़ाई

जानकारी के मुताबिक, राम राउत नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा नानक नगर के रहने वाले प्रभु नारायण राउत का बेटा था. राम राउत के चाचा प्रकाश राउत ने बताया कि वो पिछले एक साल से इटली में रहकर पढ़ाई कर रहा था. भतीजे की डेडबॉडी के लिए चाईबासा के उपायुक्त अनन्य मित्तल मुलाकात की है.