menu-icon
India Daily

10 सालों में 90 फीसदी बढ़ी भारतीय अर्थव्यवस्था, ET समिट में बोले PM मोदी

PM MODI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत विकास की अनूठी कहानी लिख रहा है. भारतीय अर्थव्यवस्था ने पिछले दस सालों के अंदर 90 फीसदी की प्रगति हासिल की है. यह हमारा सतत विकास है जो भविष्य में भी जारी रहेगा. सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन ही हमारा मंत्र है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
PM MODI
Courtesy: IDL

PM MODI:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत सफलता की एक अनूठी कहानी लिख रहा है.  उन्होंने कहा कि सुधारों का असर आर्थिक प्रदर्शन में दिख रहा है. 

ईटी वर्ल्ड लीडर्स फोरम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में वैश्विक अर्थव्यवस्था 35% बढ़ी है और हमारी अर्थव्यवस्था पिछले 10 सालों में लगभग 90% बढ़ी है. यह सतत विकास है जो हमने हासिल किया है.  यह सतत विकास भविष्य में भी जारी रहेगा.  पीएम ने कहा कि सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन हमारा मंत्र रहा है.  लोग देश की उपलब्धियों को देख रहे हैं और आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. 

मतदाताओं ने सुनिश्चित की हैट्रिक 

साल 2024 के लोकसभा चुनाव परिणामों को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत के मतदाताओं ने 60 साल बाद मौजूदा सरकार के लिए हैट्रिक सुनिश्चित की. समाचार एजेंसी एएनआई ने मोदी के हवाले से कहा कि दुनिया के दूसरे देशों के हालात देखिए. इस साल दुनिया के कई बड़े देशों में वोटिंग हुई है, चुनाव हुए हैं और ज्यादातर जगहों पर लोगों ने बदलाव के लिए वोट दिया है. कई देशों में सरकारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. लेकिन भारत के नागरिकों ने इस प्रवृत्ति को पूरी तरह से विपरीत जनादेश दिया है. भारत के मतदाताओं ने 60 साल के बाद किसी सरकार के लिए हैट्रिक सुनिश्चित की है.  भारत के आकांक्षी युवाओं और भारत की महिलाओं ने निरंतरता, राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक विकास के लिए मतदान किया है.

उद्योग जगत को दिया ये संदेश 

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने भारत को दुनिया के हर क्षेत्र में अग्रणी बनने का आह्वान किया.  उन्होंने कहा कि हम वादा करते हैं कि हम सुविधा प्रदान करेंगे, आप वादा करिए कि नवाचार करेंगे. हम वादा करते हैं कि हम सुधार करेंगे, आप वादा करिए कि आप प्रदर्शन करेंगे. हम वादा करते हैं कि हम उच्च विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगे. आप वादा करिए कि आप उच्च गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करेंगे. आज का भारत धन सृजन करने वालों का सम्मान करता है. एक मजबूत भारत पूरी मानवता के लिए महान विकास ला सकता है. एक समृद्ध भारत पूरी दुनिया की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। हमें नवाचार, समावेशन और अंतरराष्ट्रीय निगम के मंत्रों को याद रखना होगा.