menu-icon
India Daily

5 कोरियन महिलाओं का रेप करने वाले भारतीय समुदाय के नेता को 40 साल की जेल, बेहोश कर करता था हैवानियत फिर बना लेता था वीडियो

ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, धनखड़ ने सिडनी में अपने घर या उसके आस-पास महिलाओं को नशीला पदार्थ देकर फंसाने से पहले नकली नौकरी के विज्ञापन पोस्ट किए. इसके बाद पूर्व आईटी सलाहकार ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार किया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Indian community leader Balesh Dhankhar sentenced to 40 years in prison for rape five Korean  women

ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय समुदाय के नेता बालेश धनखड़ को पांच कोरियन महिलाओं का बलात्कार करने को लेकर 40 साल की जेल की सजा सुनाई गई है, जिसमें 30 साल की गैर-पैरोल अवधि भी शामिल है. 43 वर्षीय बालेश धनखड़, शुक्रवार को डाउनिंग सेंटर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सजा सुनाए जाने के दौरान डॉक में बैठे रहे और उन्होंने कोई भावना प्रदर्शित नहीं की.

नशीला पदार्थ देकर महिलाओं को फंसाया, वीडियो भी बनाया

ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, धनखड़ ने सिडनी में अपने घर या उसके आस-पास महिलाओं को नशीला पदार्थ देकर फंसाने से पहले नकली नौकरी के विज्ञापन पोस्ट किए. इसके बाद पूर्व आईटी सलाहकार ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार किया. रिपोर्ट में कहा गया है कि उसने भविष्य में महिलाओं को ब्लैकमेल करने के लिए रेप करते हुए उनका वीडियो भी बनाया.

बेहोश कर करता था रेप

रिपोर्ट के मुताबिक, धनखड़ महिलाओं को बेहोश कर उनका रेप करता था. 21 से 27 वर्ष की आयु की सभी महिलाएं रेप के समय या तो बेहोश थीं या काफी कमजोर थीं. 2018 में अपनी गिरफ्तारी तक धनखड़ भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय में बहुत सम्मानित था. उसने भारतीय जनता पार्टी के एक सैटेलाइट ग्रुप की स्थापना की और हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता के रूप में कार्य किया. धनखड़ ने एबीसी, ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको, टोयोटा और सिडनी ट्रेन्स के साथ डेटा विज़ुअलाइज़ेशन सलाहकार के रूप में भी काम किया. वह 2006 में एक छात्र के रूप में ऑस्ट्रेलिया आए थे.

न्यायाधीश ने कहा कि दूसरों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए चिंतित और सक्रिय एक समुदाय-दिमाग वाले व्यक्ति के रूप में उनकी प्रस्तुति "उनके गंभीर रूप से त्रुटिपूर्ण और शिकारी चरित्र के साथ पूरी तरह से असंगत थी" जो अदालत में सामने आई.

अक्टूबर 2018 में अपनी पांचवीं शिकार पर हमला करने के बाद, पुलिस ने सिडनी सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट यूनिट में छापा मारा और डेट-रेप ड्रग्स और घड़ी रेडियो के रूप में प्रच्छन्न एक वीडियो रिकॉर्डर पाया. 2023 में एक जूरी ने उसे यौन उत्पीड़न के 13 मामलों सहित 39 अपराधों का दोषी पाया.

30 साल तक नहीं मिलेगी जमानत

धनखड़ ने महिलाओं को नशीला पदार्थ देने या सहमति के बिना यौन संबंध बनाने से इनकार किया, एक रिपोर्ट लेखक को बताया कि "मैं सहमति की व्याख्या कैसे करता हूं, और कानून सहमति को कैसे देखता है, इसमें अंतर है." उनकी गैर-पैरोल अवधि अप्रैल 2053 में समाप्त हो जाएगी. धनखड़ 83 वर्ष के होंगे जब उनकी 40 वर्ष की पूरी सजा समाप्त होगी.