menu-icon
India Daily

सुरक्षा बलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, लापता भारतीय सेना के जवान नावेद अहमद वानी को ढूंढ निकाला

Naved Ahmed Wani: कुछ दिनों पहले जम्मू-कश्मीर से लापता हुए सेना के जवान नावेद अहमद वानी को सेना ने ढूंढ निकाला है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
सुरक्षा बलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, लापता भारतीय सेना के जवान नावेद अहमद वानी को ढूंढ निकाला

नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले जम्मू-कश्मीर से लापता हुए सेना के जवान नावेद अहमद वानी को सेना ने ढूंढ निकाला है. वानी को मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि चेकअप के बाद उनसे पूछताछ का सिलसिला शुरू हो जाएगा.

उनसे पूछा जाएगा कि उनके साथ क्या-क्या हुआ और वह इतने दिनों तक कहां रहे.


ईद की छुट्टी मनाने घर आए थे वानी

 बता दें कि नावेद अहमद वानी कुछ दिन पहले ईद की छुट्टी मनाने अपने घर आए हुए थे, रात को सामान लेने वे घर से बाहर निकले लेकिन वापस नहीं लौटे. इसके बाद सेना ने उनकी खोज में पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला.

जल्द शुरू होगा नावेद से पूछताछ का दौर

इसके बाद उनके परिवार और सेना ने उनके अपहरण की आशंका जताई, लेकिन अब गुरुवार को सेना ने कहा कि नावेद सुरक्षित मिल गए हैं.

नावेद को फिलहाल अस्पताल में भर्ती किया गया है उनका चेकअप चल रहा है. चेकअप के बाद उनसे पूछताछ का सिलसिला शुरू हो जाएगा कि वे कहां और कैसे गायब हुए थे और इस दौरान उनके साथ-साथ क्या हुआ.

बता दें कि सेना के किसी जवान के अपहरण का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी भारतीय सेना के जवानों के अपहरण होते रहे हैं. साल 2017 में भारतीय सेना के जवान औरंगजेब का आतंकियों ने अपहरण कर लिया था.

यह भी पढ़ें: PDP-NC सरकार बनाने जा रहे थे, लेकिन गवर्नर ने भंग कर दी विधानसभा: आर्टिकल-370 पर SC में बोले कबिल सिब्बल