नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले जम्मू-कश्मीर से लापता हुए सेना के जवान नावेद अहमद वानी को सेना ने ढूंढ निकाला है. वानी को मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि चेकअप के बाद उनसे पूछताछ का सिलसिला शुरू हो जाएगा.
उनसे पूछा जाएगा कि उनके साथ क्या-क्या हुआ और वह इतने दिनों तक कहां रहे.
ADGP Kashmir says, "Missing Army jawan has been recovered by Kulgam Police. Joint interrogation will start shortly after medical checkup." pic.twitter.com/I1DJMi955u
— ANI (@ANI) August 3, 2023
ईद की छुट्टी मनाने घर आए थे वानी
बता दें कि नावेद अहमद वानी कुछ दिन पहले ईद की छुट्टी मनाने अपने घर आए हुए थे, रात को सामान लेने वे घर से बाहर निकले लेकिन वापस नहीं लौटे. इसके बाद सेना ने उनकी खोज में पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला.
जल्द शुरू होगा नावेद से पूछताछ का दौर
इसके बाद उनके परिवार और सेना ने उनके अपहरण की आशंका जताई, लेकिन अब गुरुवार को सेना ने कहा कि नावेद सुरक्षित मिल गए हैं.
नावेद को फिलहाल अस्पताल में भर्ती किया गया है उनका चेकअप चल रहा है. चेकअप के बाद उनसे पूछताछ का सिलसिला शुरू हो जाएगा कि वे कहां और कैसे गायब हुए थे और इस दौरान उनके साथ-साथ क्या हुआ.
बता दें कि सेना के किसी जवान के अपहरण का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी भारतीय सेना के जवानों के अपहरण होते रहे हैं. साल 2017 में भारतीय सेना के जवान औरंगजेब का आतंकियों ने अपहरण कर लिया था.
यह भी पढ़ें: PDP-NC सरकार बनाने जा रहे थे, लेकिन गवर्नर ने भंग कर दी विधानसभा: आर्टिकल-370 पर SC में बोले कबिल सिब्बल