menu-icon
India Daily

गुजरात के जामनगर में भारतीय सेना का लड़ाकू विमान क्रैश, एक पायलट सुरक्षित, दूसरा लापता

जिला पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू ने बताया कि विमान जामनगर शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर सुवर्दा गांव के एक खुले मैदान में गिरा और आग लग गई.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Indian Army fighter plane crashes in Jamnagar Gujarat one pilot safe Rescue Operation Underway

गुजरात के जामनगर में बुधवार को भारतीय वायु सेना (IAF) का एक जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू के हवाले से पीटीआई ने बताया कि एक पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया, जबकि दूसरे पायलट की तलाश जारी है.

प्रशिक्षण मिशन के दौरान हादसा

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह लड़ाकू विमान एक प्रशिक्षण मिशन पर था जब यह हादसे का शिकार हुआ. जिला पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू ने बताया कि विमान जामनगर शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर सुवर्दा गांव के एक खुले मैदान में गिरा और आग लग गई. दुर्घटना का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका. डेलू ने कहा, "एक पायलट दुर्घटना से पहले सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया, लेकिन दूसरा अभी लापता है. विमान में क्रैश लैंडिंग के बाद आग लग गई. पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुँच गए हैं और लापता पायलट की खोज शुरू कर दी गई है."

बचाव और चिकित्सा सहायता
बचाए गए पायलट को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. वहीं, दूसरे पायलट की तलाश के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है.

हाल की घटनाएं और जांच
इससे पहले 7 मार्च को हरियाणा के अंबाला के पास एक अन्य IAF जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया था. अधिकारियों के अनुसार, वह विमान अंबाला वायु सेना अड्डे से नियमित शाम के उड़ान मिशन पर था, जब सिस्टम खराबी के कारण यह हादसा हुआ. भारतीय वायु सेना ने जामनगर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं.