Indian Army Colonel Thrashed By Punjab Police Officers: पंजाब के पटियाला में एक पार्किंग को लेकर पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने भारतीय सेना में कार्यरत कर्नल और उनके बेटे को कथित तौर पर पीटा. तीन पुलिस निरीक्षकों पर उन्हें कथित तौर पर पीटने का आरोप है. यह घटना होली के दिन की है. 14 मार्च की शाम को पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिसवालों ने कर्नल की पिटाई कर दी. यह पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पुलिसवालों के पीटने की वजह से कर्नल के हाथ में फ्रैक्चर और उनके बेटे को सिर में चोटें आई हैं. अभी उनका इलाज चल रहा है. यह घटना वायरल हो रही है.
सामने आया घटना का वीडियो
घटना के अनुसार, कर्नल पुष्पिंदर सिंह बठ और उनके बेटे ने राजेंद्र अस्पताल के पास एक सड़क किनारे स्थित रेस्टोरेंट के बाहर अपनी कार पार्क की थी. कर्नल और उनके बेटे का कहना है कि तीन पुलिसकर्मी, जो सादी वर्दी में थे, उनसे अपनी कार हटाने के लिए कहने आए. कर्नल ने जब इन पुलिसकर्मियों के तीखे व्यवहार पर आपत्ति जताई, तो उन्होंने उन पर हमला कर दिया.
Disgraceful behavior by @PunjabPoliceInd!
— Balbir Singh Sidhu (@BalbirSinghMLA) March 17, 2025
A serving Army Colonel was brutally assaulted by Patiala Police officers, yet no proper action has been taken despite CCTV evidence. pic.twitter.com/UIsuXAgm5a
कर्नल बठ के बेटे का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने करीब 45 मिनट तक उनकी पिटाई की. उसने बताया, "हमसे कार हटाने को कहा गया, जब पिताजी ने उनकी भाषा पर आपत्ति जताई, तो एक अधिकारी ने उन्हें घूंसा मारा. जब मैंने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन लोगों ने मुझे भी मारा. हमें डंडों, राडों और बेसबॉल बैट्स से पीटा गया. हम दोनों बेहोश हो गए थे, और जब होश आया, तो वह हमें फिर से मार रहे थे."
पुलिस ने दर्ज की FIRइस घटना के बाद पंजाब पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. कर्नल बठ की पत्नी का कहना है कि पंजाब पुलिस अपने अधिकारियों को बचाने की कोशिश कर रही है.
घटना के बाद अपस्ताल में भर्ती कर्नल पुष्पिंदर सिंह बठ से मिलने उनके सीनियर अधिकारी आए. कर्नल और उनके बेटे का इलाज अस्पताल में चल रहा है.