menu-icon
India Daily

Video: क्या है भीष्म पोर्टेबल क्यूब्स? जिसे कहा जा रहा चलता-फिरता अस्पताल

Bhism Portable Hospital: भारतीय वायुसेना ने बुधवार को चलते फिरते अस्पताल भीष्म पोर्टेबल को एयरड्रॉप किया. ये पहली बार है जब वायु सेना ने इस पोर्टेबल अस्पताल का परीक्षण किया है.इमरजेंसी में यह पोर्टेबल हॉस्पिटल काफी काम आ सकते हैं.ऐसी स्थिति में इन्हें जहाज के जरिए एयरड्रॉप किया जा सकता है. 

पीएम मोदी के नेतृत्व में इस प्रोजेक्ट को हेल्थ मिनिस्ट्री , डिफेंस मिनिस्ट्री और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने संयुक्त रूप से बनाया है. आपात स्थिति में चिकित्सा सुविधाओं की पहुंच के लिए इसे डिजाइन किया गया है.