भारतीय वायु सेना स्थापना दिवस: भोपाल के बड़े तालाब पर बड़ा एयर शो, चिनूक-तेजस ने दिखाया शौर्य

भारतीय वायु सेना की 91वें स्थापना दिवस पर भोपाल में बड़ा एयर शो हुआ. बड़ा तलाब के ऊपर वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब.

Gyanendra Sharma

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना की 91वें स्थापना दिवस पर भोपाल में बड़ा एयर शो हुआ. बड़ा तलाब के ऊपर वायु सेना के प्लेन ने करतब दिखाए. ऐसा पहली बार है जब वाटर लेवल के ऊपर एयर शो हुआ. लगभग डेढ़ घंटे तक ये एयर शो चला.

चिनूक हेलिकॉप्टर ने बड़े तालाब पर पानी से कुछ फीट ऊपर पोजिशन होल्ड की. इसी पोजिशन में हेलिकॉप्टर ने राउंड लिए. तेजस ने टॉप स्पीड में हवा में गोते लगाए. इनके गर्जन से आकाश गूंज गया. 9 सूर्य किरण विमान ने 6000 फीट की ऊंचाई पर डायमंड शेप बनाया.

एयर शो में सबसे पहले Mi-17 V-5 हेलिकॉप्टर्स से आकाश गंगा टीम के 10 सदस्यों ने छलांग लगाई. टीम  8000 फीट की ऊंचाई से बड़े तालाब में पैराशूट से स्काई डाइविंग की.