नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना की 91वें स्थापना दिवस पर भोपाल में बड़ा एयर शो हुआ. बड़ा तलाब के ऊपर वायु सेना के प्लेन ने करतब दिखाए. ऐसा पहली बार है जब वाटर लेवल के ऊपर एयर शो हुआ. लगभग डेढ़ घंटे तक ये एयर शो चला.
चिनूक हेलिकॉप्टर ने बड़े तालाब पर पानी से कुछ फीट ऊपर पोजिशन होल्ड की. इसी पोजिशन में हेलिकॉप्टर ने राउंड लिए. तेजस ने टॉप स्पीड में हवा में गोते लगाए. इनके गर्जन से आकाश गूंज गया. 9 सूर्य किरण विमान ने 6000 फीट की ऊंचाई पर डायमंड शेप बनाया.
#WATCH मध्य प्रदेश: भोपाल में भारतीय वायुसेना के CH-47F (I) चिनूक हेलीकॉप्टर ने भोजताल झील के ऊपर रोमांचक एरोबेटिक प्रदर्शन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2023
(सोर्स: भारतीय वायु सेना) pic.twitter.com/stIsW8bbgz
#WATCH मध्य प्रदेश: भोपाल में भोजताल झील के ऊपर जगुआर विमान द्वारा शमशेर निर्माण किया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2023
(सोर्स: भारतीय वायुसेना) pic.twitter.com/Eii0lXLibx
एयर शो को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लगी रही. घरों और होटलों की छतों से लोगों ने शो देखा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना सिंह के साथ पहुंचे. गजराज फॉर्मेशन में रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट Il-78 ने दो M-2000 प्लेन में हवा में फ्यूल भरा.
#WATCH | To mark its 91st Anniversary, the Indian Air Force (IAF) holds an aerial display over Bhojtal Lake in Madhya Pradesh's Bhopal, treating the city with thrilling aerobatic performances, showcasing the nation's air prowess.
— ANI (@ANI) September 30, 2023
(Source: Indian Air Force) pic.twitter.com/e4q71mZTGu
एयर शो में सबसे पहले Mi-17 V-5 हेलिकॉप्टर्स से आकाश गंगा टीम के 10 सदस्यों ने छलांग लगाई. टीम 8000 फीट की ऊंचाई से बड़े तालाब में पैराशूट से स्काई डाइविंग की.