Indo-Pak Border: भारतीय सेना के सीमा सुरक्षा बल ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार एक संदिग्ध कर रहे एक घुसपैठिए को मार गिराया है. BSF के जवान ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सेना द्वारा वॉर्निंग दिए जाने के बाद भी घुसपैठी लगातार आगे बढ़ रहा था, जिसके कारण हमारे पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं बचा और हमें गोली चलानी पड़ी.
BSF ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज सुबह-सुबह बीएसएफ के जवानों ने बीओपी ताशपतन, पठानकोट सीमा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पार एक संदिग्ध गतिविधि देखी. इस दौरान एक घुसपैठिया अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करने की कोशिश कर रहा था.
उन्होंने बताया कि सैनिकों ने घुसपैठिए को बहुत बार चेतावनी दी लेकिन इसके बाद भी उसे कोई फर्क नहीं पड़ा और वो आगे बढ़ता रहा, जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने खतरे को भांपते हुए घुसपैठिए को मार गिराया. घुसपैठिए की पहचान की जा रही है. साथी ही उसके मकसद का भी पता लगाया जा रहा है. इसके अलावा इस मामले को लेकर पाक रेंजर्स के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा. सेना की ओर से बताया गया कि यह घटना भारतीय सेना द्वारा LOC के पार पाकिस्तानी सैनिकों पर जवाबी गोलीबारी के एक दिन बाद हुई है.
On 26 Feb 2025 at pre dawn, BSF troops observed suspicious movement wherein an intruder was observed crossing the IB in district Pathankot, Punjab. He was challenged by alert troops but paid no heed. BSF troops sensing threat neutralised the intruder and thwarted infiltration… pic.twitter.com/V72ypHZm0Y
— BSF JAMMU (@bsf_jammu) February 26, 2025
बीएसएफ जम्मू के सोशल मीडिया द्वारा इस बात की जानकारी साझा करते हुए पोस्ट भी शेयर किया गया है. जिसमें बताया गया कि 26 फरवरी के सुबह-सुबर जवानों ने बॉर्डर पर संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसमें एक घुसपैठिया पंजाब के पठानकोट जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करता हुआ नजर आ रहा था. जवानों ने उसे समझाया लेकिन उसने सुना नहीं. जिसके बाद खतरे को भांपते हुए बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को मार गिराया और भारत में घुसने की उसकी कोशिश को नाकाम कर दिया. इस घटना के बाद समकक्ष के समक्ष विरोध दर्ज कराया गया है.