menu-icon
India Daily

भारत-पाक सीमा को पार करने की कोशिश नाकाम, BSF ने घुसपैठिए को उतारा मौत के घाट

Indo-Pak Border: BSF के जवानों ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक घुसपैठिए को मार गिराया है. सेना द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वॉर्निंग दिए जाने के बाद भी घुसपैठी लगातार आगे बढ़ रहे थे, जिसके कारण सेना द्वारा गोली चलाई गई.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Indo-Pak Border
Courtesy: Social Media

Indo-Pak Border: भारतीय सेना के सीमा सुरक्षा बल ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार एक संदिग्ध कर रहे एक घुसपैठिए को मार गिराया है. BSF के जवान ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सेना द्वारा वॉर्निंग दिए जाने के बाद भी घुसपैठी लगातार आगे बढ़ रहा था, जिसके कारण हमारे पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं बचा और हमें गोली चलानी पड़ी. 

BSF ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज सुबह-सुबह बीएसएफ के जवानों ने बीओपी ताशपतन, पठानकोट सीमा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पार एक संदिग्ध गतिविधि देखी. इस दौरान एक घुसपैठिया अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करने की कोशिश कर रहा था. 

अधिकारी ने दी जानकारी 

उन्होंने बताया कि सैनिकों ने घुसपैठिए को बहुत बार चेतावनी दी लेकिन इसके बाद भी उसे कोई फर्क नहीं पड़ा और वो आगे बढ़ता रहा, जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने खतरे को भांपते हुए घुसपैठिए को मार गिराया. घुसपैठिए की पहचान की जा रही है. साथी ही उसके मकसद का भी पता लगाया जा रहा है. इसके अलावा इस मामले को लेकर पाक रेंजर्स के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा. सेना की ओर से बताया गया कि यह घटना भारतीय सेना द्वारा LOC के पार पाकिस्तानी सैनिकों पर जवाबी गोलीबारी के एक दिन बाद हुई है. 

बॉर्डर पर संदिग्ध गतिविधि 

बीएसएफ जम्मू के सोशल मीडिया द्वारा इस बात की जानकारी साझा करते हुए पोस्ट भी शेयर किया गया है. जिसमें बताया गया कि 26 फरवरी के सुबह-सुबर जवानों ने बॉर्डर पर संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसमें एक घुसपैठिया पंजाब के पठानकोट जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करता हुआ नजर आ रहा था. जवानों ने उसे समझाया लेकिन उसने सुना नहीं. जिसके बाद खतरे को भांपते हुए बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को मार गिराया और भारत में घुसने की उसकी कोशिश को नाकाम कर दिया. इस घटना के बाद समकक्ष के समक्ष विरोध दर्ज कराया गया है.