'दुनिया की टॉप 3 इकॉनमी में आकर रहेगा भारत', उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में PM मोदी का बड़ा बयान
पीएम मोदी ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए कहा कि मैं देशवासियों को भरोसा दिलाता हूं कि मेरे तीसरे कार्यकाल में हमारा देश, दुनिया के टॉप 3 इकॉनमी में आकर रहेगा.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया. फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून में चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश-दुनिया के 5000 से हजार से अधिक इन्वेस्टर और डेलीगेट्स शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने कई बड़ी बातों का जिक्र किया. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं देशवासियों को भरोसा दिलाता हूं कि मेरे तीसरे कार्यकाल में हमारा देश, दुनिया के टॉप 3 इकॉनमी में आकर रहेगा.
'घामी सरकार ने टारगेट से अधिक का किया करार'
निवेशक सम्मेलन में पहुंचे उद्योगपतियों से पीएम मोदी ने कहा आप सभी बिजनेस की दुनिया के दिग्गज हैं. आप अपने काम का विश्लेषण करते हैं. आप सभी चुनौती का आंकलन करके रणनीति बनाते हैं. हमें चारों तरफ आकांक्षा, आशा, आत्मविश्वास दिखेगा. इस समिट के जरिए ढाई लाख करोड़ का टारगेट रखा था. लेकिन सरकार टारगेट से अधिक करार कर चुकी है. उत्तराखंड में किया गया निवेश सुरक्षित हाथों में है. इसका हम आपको पूरा भरोसा दिलाते हैं. उत्तराखंड सरकार किसी भी निवेशक को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने देगी. उत्तराखंड सरकार का उद्देश्य है कि उत्तराखंड में पढ़ने वाले छात्रों को यहीं पर रोजगार दिया जाए. उनको बाहर पलायन न करना पड़े.
'21वीं सदी का ये तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा उत्तराखंड की विकास यात्रा से जुड़ने का बड़ा अवसर मिल रहा है. मैंने उत्तराखंड की भावनाओं और संभावनाओं की निकट से देखा है. यहां आकर मन धन्य हो जाता है. कुछ साल पहले जब मैं बाबा केदार के दर्शन को निकला था तो अचानक मेरे मुंह से निकला था कि 21वीं सदी का ये तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है. मुझे खुशी है कि उस कथन को मैं लगातार पूरा होते देख रहा हूं.