menu-icon
India Daily

I.N.D.I. अलायंस की मीटिंग में क्या रहने वाला है मजमून? BJP ने वीडियो जारी करके दिखाया ट्रेलर

इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक आज 19 दिसंबर को दिल्ली में दोपहर 3 बजे होगी. विपक्षी एकता के इस अहम बैठक के पहले बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट के जरिये वीडियो वार किया है. 

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
 BJP

हाइलाइट्स

  • INDIA गठबंधन की चौथी बैठक
  • बैठक के पहले BJP ने किया वीडियो वार

नई दिल्ली: इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक आज 19 दिसंबर को दिल्ली में दोपहर 3 बजे होगी. इस बैठक में आगामी 2024 लोकसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे के एजेडे के साथ-साथ संयोजक के नाम पर चर्चा की उम्मीद जताई जा रही है. विपक्षी एकता के इस अहम बैठक के पहले बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट के जरिये वीडियो वार किया है. 

'आज I.N.D.I. अलायंस की मीटिंग में क्या होगा? ये देखिए ट्रेलर'

इस वीडियो में एक फिल्म के सीन को दर्शाया गया है जिसमें एक्टर की ओर से बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में क्या होगा. पोस्ट में लिखा है "आज I.N.D.I. अलायंस की मीटिंग में क्या होगा? ये देखिए ट्रेलर” 

27 दलों के नेता बैठक में लेंगे हिस्सा 

विपक्षी गठबंधन की चौथी बैठक आज दिल्ली में होगी. इंडिया गठबंधन में शामिल सभी 27 दलों के नेता बैठक में शामिल होंगे. बैठक में कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी भाग लेंगे. नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, पीडीपी से महबूबा मुफ्ती, आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव और आरएलडी से जयंत चौधरी बैठक में शामिल होंगे. यह बैठक कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण इसलिए होगा कि क्योंकि पार्टी ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना किया है. संयुक्त विपक्ष की पहली बैठक 23 जून को पटना में और दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई. तीसरी बैठक 31 अगस्त-1 सितंबर को मुंबई में हुई. ऐसे में चौथी बैठक में आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कुछ बड़े फैसले होने की उम्मीद जताई जा रही है.