menu-icon
India Daily

आज अपने पूर्व प्रधानमंत्री को अंतिम विदाई देगा भारत, कांग्रेस मुख्यालय से निकलेगी यात्रा

मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा सुबह 9.30 बजे कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होगी और अंतिम संस्कार सुबह 11.45 बजे होने की उम्मीद है. कांग्रेस ने सरकार से दो बार प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह के लिए एक स्मारक स्थल आवंटित करने का आग्रह किया है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Manmohan singh Funeral
Courtesy: x

 Manmohan Singh Funeral: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज यानी शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली में अंतिम संस्कार होगा. पूर्व पीएम के निधन पर सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है, इस दौरान पूरे भारत में तिरंगा झंडा आधा झुका रहेगा. देश-विदेश के नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी है. दो बार प्रधानमंत्री रहे और आर्थिक उदारीकरण के सूत्रधार मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा सुबह 9.30 बजे कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होगी.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्रियों और विदेशी नेताओं सहित कई नेताओं ने शुक्रवार को नई दिल्ली में उनके आवास पर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.

विदेश की इन हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस, अमेरिकी विदेश मंत्री 
एंटनी ब्लिंकन, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद सहित कई विदेशी गणमान्य व्यक्तियों ने भी सिंह के साथ अपने राजनयिक संबंधों को याद करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.

मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को सुबह 8 बजे कांग्रेस मुख्यालय ले जाया जाएगा और सुबह 9.30 बजे शवयात्रा शुरू होने से पहले आम जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देने का मौका मिलेगा. सूत्रों के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार निगमबोध घाट श्मशान घाट पर सुबह 11.45 बजे होने की उम्मीद है.

अलग से स्मारक स्थल की मांग

कांग्रेस ने केंद्र से वरिष्ठ नेता के लिए अलग से विश्राम स्थल आवंटित करने का अनुरोध किया है. पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से बात कर अनुरोध किया है कि सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर किया जाए जहां उनका स्मारक बनाया जा सके. सरकार ने स्मारक के लिए स्थान आवंटित करने पर सहमति व्यक्त की है, तथा सुझाव दिया है कि इस बीच अंतिम संस्कार की औपचारिकताएं पूरी की जा सकती हैं.

सरकार ने भरी हामी

शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खड़गे और दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार को बताया कि सरकार स्मारक के लिए जगह आवंटित करेगी. बयान में आगे कहा गया कि दाह संस्कार और अन्य औपचारिकताएं हो सकती हैं क्योंकि एक ट्रस्ट का गठन किया जाना है और इसके लिए जगह आवंटित की जानी है.

केंद्र सरकार ने 1 जनवरी तक सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है, जिसके दौरान पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. सभी भारतीय मिशनों और उच्चायोगों में भी राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. शनिवार को सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों और केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों में भी आधे दिन की छुट्टी घोषित की जाएगी.

देश ने एक प्रसिद्ध अर्थशास्त्री को खोया

इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें एक प्रख्यात राजनेता और विशिष्ट नेता बताया, जिन्होंने राष्ट्रीय जीवन पर अपनी छाप छोड़ी. कैबिनेट द्वारा पारित प्रस्ताव में कहा गया, "डॉ. मनमोहन सिंह ने हमारे राष्ट्रीय जीवन पर अपनी छाप छोड़ी है. उनके निधन से राष्ट्र ने एक प्रख्यात राजनेता, प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और एक प्रतिष्ठित नेता खो दिया है."

अभावों से उठकर सफलता ऊंचाइयों तक पहुंचे

एक वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने मनमोहन सिंह की यात्रा को याद किया और कहा कि उनका जीवन हमेशा आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सबक के रूप में काम करेगा कि कैसे कोई व्यक्ति अभावों से ऊपर उठ सकता है. साथ ही सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर सकता है.