menu-icon
India Daily

India Sun Mission: चांद के बाद अब सूरज की बारी, भारत के ADITYA-L1 मिशन का काउंटडाउन शुरू

अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत एक और कदम बढ़ाने के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है. चांद के बाद अब बारी सूर्य की है. भारत के आदित्य L-1 मिशन लॉन्च को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है.

auth-image
Edited By: Abhiranjan Kumar
India Sun Mission: चांद के बाद अब सूरज की बारी, भारत के ADITYA-L1 मिशन का काउंटडाउन शुरू

India Sun Mission Aditya L-1:  चांद पर कदम रखने के बाद इसरो (ISRO) का लक्ष्य सूरज का अध्ययन करना है. इसे लेकर इसरो नमे कदम भी बढ़ा दिए हैं और आदित्य L-1 मिशन को लॉन्च किया जाएगा. शनिवार को 11 बजकर 50 मिनट पर इसरो भारत के पहले सौर मिशन को लॉन्च करेगा. इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने मिशन को लेकर कहा कि तैयारी पूरी है, वैज्ञानिक तैयार हैं और अब इंतजार उस पल का है जब सूरज के अध्ययन के लिए आदित्य -1 अपने लक्ष्य की ओर उड़ान भरेगा.

खुलेंगे सूर्य के रहस्य

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने इस कामयाबी को हासिल करने में 60 साल से ज्यादा का वक्त लगाया है लेकिन भारत ने सिर्फ 15 साल में ही अपने सोलर मिशन को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. जिस तरह पृथ्वी और दूसरे ग्रह सूरज की परिक्रमा करते हैं, उसी तरह सूरज भी आकाश गंगा के केन्द्र की परिक्रमा करता है. ऐसे में सूर्य के रहस्यों को जानकर ब्रह्माण्ड के सच का पता लगाया जा सकता है.

india sun mission1
 

सूर्य का अध्ययन

देश के गृह मंत्री अमित शाह भी कह चुके हैं कि चांद के बाद अब सूरज की बारी है. अब जल्द ही पूरी दुनिया कहेगी कि भारत के अंतरिक्ष अभियान ने कामयाबी का आसमान छू लिया है. आदित्य को सूर्य की कक्षा के L-1 प्वाइंट तक भेजा जाएगा. ये वो जगह है जहां से वो सूरज का अध्ययन करेगा और उससे जुड़ा अहम डेटा इकट्ठा कर धरती पर भेजेगा. भारत के इस मिशन से सूरज की संरचना को समझने में मदद मिलेगी.

 

इसरो प्रमुख ने  की पूजा-अर्चना

आदित्य L-1 की लॉन्चिंग से पहले इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने अपनी पूरी टीम के साथ मिशन की सफलता के लिए सुलुरुपेटा (तिरुपति) के चेंगलम्मा मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इसरो के इस मिशन का उद्देश्य सूर्य का अध्ययन करना है. आदित्य L-1 मिशन को आज आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर से 11 बजकर 50 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच के पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिले कोहली, वीडियो आई सामने