ISRO Aditya L-1 Mission Launch: चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक लैंडिंग के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है. एक बार फिर देश ही नहीं बल्कि दुनिया की निगाहें ISRO के सूर्य मिशन यानी Aditya L-1 पर टिकी हैं. भारत के सूर्य मिशन का काउंटडाउन शुरू हो गया है. मिशन आज सुबह 11.50 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस स्टेशन से लॉन्च किया जाएगा. लॉन्चिंग के ठीक 127 दिन बाद ये अपने प्वाइंट L1 तक पहुंचेगा. इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने मिशन को लेकर कहा कि तैयारी पूरी है, वैज्ञानिक तैयार हैं और अब इंतजार उस पल का है जब सूरज के अध्ययन के लिए Aditya L-1 अपने लक्ष्य की ओर उड़ान भरेगा.
वाराणसी में हवन-पूजन
ISRO के सूर्य मिशन यानी Aditya L-1 को लेकर पूरे देश में उत्साह देखने को मिल रहा है. मिशन की सफलता के लिए वाराणसी में हवन-पूजन किया गया.
#WATCH | Uttar Pradesh | Havan being performed in Varanasi for the successful launch of the ISRO's Aditya L1 mission from Sriharikota today. pic.twitter.com/7THhmodOXj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 2, 2023
सूर्य नमस्कार
उत्तराखंड में Aditya L-1 मिशन की सफलता के लिए दून योग पीठ के केंद्रों पर सूर्य नमस्कार और विशेष पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी भी मौज मौजूद रहे.
#WATCH उत्तराखंड: इसरो के आदित्य एल1 मिशन के सफल लॉन्च के लिए दून योग पीठ के केंद्रों पर आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी की मौजूदगी में सूर्य नमस्कार और विशेष पूजा की गई। pic.twitter.com/DYubeu8JMz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2023
लोगों में उत्साह
Aditya L-1 मिशन की लॉन्चिंग से पहले लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लॉन्चिंग को देखने के लिए लोग सतीश धवन स्पेस सेंटर पहुंचना शुरू हो गए हैं.
#WATCH | "We are very proud to be an Indian, we are very happy to be here to watch the launching. This is the first time, I have come here. We can't explain our happiness," says Bama, who arrived at Satish Dhawan Space Centre in Sriharikota from Chennai to watch the launch of… pic.twitter.com/WLBWkAwX0h
— ANI (@ANI) September 2, 2023
सफलता के लिए की गई पूजा-अर्चना
आदित्य L-1 की लॉन्चिंग से पहले इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने अपनी पूरी टीम के साथ मिशन की सफलता के लिए सुलुरुपेटा (तिरुपति) के चेंगलम्मा मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इसरो के इस मिशन का उद्देश्य सूर्य का अध्ययन करना है. आदित्य L-1 मिशन को आज आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर से 11 बजकर 50 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Mathura: बांके बिहारी मंदिर का चबूतरा या कब्रिस्तान, अब कोर्ट से होगा समाधान...जानें पूरा मामला