नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में महाकाल की नगरी उज्जैन से 12 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. उज्जैन शहर में महाकाल थाना क्षेत्र के मुरलीपुरा में दुष्कर्म पीड़ित एक नाबालिग बच्ची बेसुध हालत में मिली. जिसके बाद उसकी मेडिकल जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि उसके साथ बलात्कार किया गया है.
इस घटना के सामने आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्टीट करते हुए कहा कि "मध्य प्रदेश में एक 12 साल की बच्ची के साथ हुआ भयावह अपराध, भारत माता के हृदय पर आघात है. महिलाओं के खिलाफ अपराध और नाबालिग बच्चियों के खिलाफ़ हुए दुष्कर्म की संख्या सबसे ज़्यादा मध्य प्रदेश में है. इसके गुनहगार वो अपराधी तो हैं ही जिन्होंने ये गुनाह किया. साथ ही साथ प्रदेश की बीजेपी सरकार भी है, जो बेटियों की रक्षा करने में अक्षम है. न न्याय है, न कानून व्यवस्था और न अधिकार. आज मध्य प्रदेश की बेटियों की स्थिति से पूरा देश शर्मसार है. मगर प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री में बिल्कुल शर्म नहीं है. चुनावी भाषण, खोखले वादों और झूठे नारों के बीच बेटियों की चीखें उन्होंने दबा दी हैं"
मध्य प्रदेश में एक 12 साल की बच्ची के साथ हुआ भयावह अपराध, भारत माता के हृदय पर आघात है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 27, 2023
महिलाओं के खिलाफ़ अपराध और नाबालिग बच्चियों के खिलाफ़ हुए दुष्कर्म की संख्या सबसे ज़्यादा मध्य प्रदेश में है।
इसके गुनहगार वो अपराधी तो हैं ही जिन्होंने ये गुनाह किए। साथ ही प्रदेश की…
उज्जैन की बड़नगर सड़क पर दांडी आश्रम के पास आरोपियों ने एक बच्ची के साथ रेप करके उसे फेंक दिया. उज्जैन के सांवराखेड़ी कॉलोनी में खून से सनी बच्ची सड़क पर भटकती रही लेकिन कोई शख्स उसकी मदद को आगे नहीं आया. बच्ची ने कॉलोनी के एक घर के बाहर खड़े युवक से मदद भी मांगी लेकिन युवक ने मदद नहीं की.पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए चरक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर होने के बाद उसे डॉक्टरों ने इंदौर रेफर कर दिया. इस घटना की जो सीसीटीवी फुटेज सामने आयी है. वो रौंगटे खड़े कर देने वाला है. महाकाल थाना पुलिस को बच्ची के जो फुटेज मिले हैं. उसमें वह अर्धनग्न अवस्था में सड़क पर मदद मांगती नजर आ रही है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया.
यह भी पढ़ें: चांद पर दिन निकलने के बाद भी नींद से नहीं जाग रहे प्रज्ञान और विक्रम, क्या खत्म हुआ ISRO का मिशन chandrayaan-3!