Meri Mati Mera Desh campaign: केंद्र सरकार के 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत सोशल मीडिया पर सेल्फी अपलोड मामले में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया है. इसे भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा सकता है. इससे पहले सबसे ज्यादा सेल्फी का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड 2016 में करीब 1 लाख सेल्फी के साथ चीन के नाम था. अब महाराष्ट्र की सवितारिबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (एसपीपीयू) ने मिट्टी के साथ 10,42,538 सेल्फी का रिकॉर्ड बनाया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने 'मेरी माटी मेरा देश' पहल के एक हिस्से के रूप में मुंबई विश्वविद्यालय में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स प्रमाणपत्र पुरस्कार समारोह में भाग लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम फड़नवीस ने कहा "यह हर किसी के लिए गर्व का क्षण है. 'मेरी माटी मेरा देश' पहल उन लोगों के प्रति सम्मान दिखाने के बारे में है जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया. यह हमारे लिए गर्व का क्षण है. हम इस राष्ट्र को मां कहते हैं और यह मां मिट्टी है. 'मेरी मिट्टी मेरा देश' अभियान उन लोगों का सम्मान करने के बारे में है जिन्होंने अपना बलिदान दिया है हम देश के लिए जीते हैं, हम अपनी मिट्टी की पूजा करते हैं. हमारे पास 25 लाख सेल्फी थीं, लेकिन 10,42,538 सेल्फी को मंजूरी मिली और हमने चीन को हराकर विश्व रिकॉर्ड बनाया, इसलिए यह छत्रपति शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र है जिसने इस रिकॉर्ड को तोड़ा, हमें और रिकॉर्ड तोड़ने की जरूरत है."
सीएम शिंदे ने इस अभियान से जुड़े सभी लोगों को बधाई भी दी और कहा कि यह अभियान देशभक्ति को प्रदर्शित करता है.
सीएम शिंदे ने कहा “मैं इस अभियान से जुड़े सभी लोगों को बधाई देता हूं. यह अभियान आपकी देशभक्ति को भी दर्शाता है. महाराष्ट्र ने हमेशा देश को दिशा दिखाई है और हमने कई बार ऐसा देखा भी है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से है कि हमारे देश का नाम दुनिया में सम्मान के साथ लिया गया है. यह अभियान देशभक्ति दिखाने के प्रतीक के रूप में शुरू हुआ और महाराष्ट्र ने पूर्ण समर्थन के साथ इसमें भाग लिया हमने इन 'मिट्टी के कलश' को दिल्ली भेजने के लिए ट्रेनों की विशेष व्यवस्था की है. यह अभियान देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सेना के बहादुरों को श्रद्धांजलि देने के लिए है.”
देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने के लिए 9 अगस्त, 2023 को एक राष्ट्रव्यापी अभियान "मेरी माटी मेरा देश" शुरू किया गया था. यह अभियान 'आजादी का अमृत महोत्सव' का समापन कार्यक्रम है जो 12 मार्च, 2021 को शुरू हुआ और पूरे भारत में 2 लाख से अधिक कार्यक्रमों के साथ व्यापक सार्वजनिक जनभागीदारी देखने को मिली है. मेरी माटी मेरा देश अभियान में देश भर में पंचायत, गांव, ब्लॉक, शहरी, स्थानीय निकाय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कई गतिविधियां और समारोह शामिल हैं.
देश भर के घरों से पवित्र मिट्टी और चावल एकत्र किए गए और सावधानी से अमृत कलश कंटेनरों में रखे गए. मेरी माटी मेरा देश अभियान में अमृत कलश यात्रा भी शामिल है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के 6 लाख से अधिक गांवों और शहरी क्षेत्रों के वार्डों से मिट्टी और चावल के दानों का संग्रह शामिल है. मिट्टी दिल्ली ले जाकर प्रधानमंत्री को दी जाएगी और इसे कर्तव्य पथ पर स्थापित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 'टोटी चोर' के सवाल पर आपा खो बैठे अखिलेश यादव, देखिए पत्रकार की कैसे कर डाली लानत मलानत!