menu-icon
India Daily

ट्रंप के 'टैरिफ बम' से डर गया भारत, हार्ले-डेविडसन-बॉर्बनव्हिस्की पर घटा सकता है आयात शुक्ल

सरकार ने पहले हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिलों पर आयात शुल्क 50% से घटाकर 40% कर दिया था. अब टैरिफ को और कम करने पर चर्चा चल रही है, जिससे बाजार में ये प्रीमियम बाइक और भी सस्ती हो सकेंगी. इसी तरह बॉर्बन व्हिस्की पर आयात शुल्क को पिछले दिनों 150% से घटाकर 100% कर दिया गया था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Trump tariff bomb
Courtesy: Social Media

भारत सरकार अमेरिका के साथ चल रही व्यापार वार्ता के तहत हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल, बॉर्बन व्हिस्की और कैलिफोर्निया वाइन पर आयात शुल्क कम करने पर विचार कर रही है. सूत्रों के अनुसार दोनों देश कुछ उत्पादों पर टैरिफ को और कम करने और व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने के लिए बातचीत कर रहे हैं. 

सरकार ने पहले हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिलों पर आयात शुल्क 50% से घटाकर 40% कर दिया था. अब टैरिफ को और कम करने पर चर्चा चल रही है, जिससे बाजार में ये प्रीमियम बाइक और भी सस्ती हो सकेंगी. इसी तरह बॉर्बन व्हिस्की पर आयात शुल्क को पिछले दिनों 150% से घटाकर 100% कर दिया गया था और अधिकारी अब दोनों देशों के बीच व्यापार को और अधिक सुचारू बनाने के लिए एक और कटौती पर विचार कर रहे हैं.

लिफोर्नियाई वाइन भी बातचीत का हिस्सा है, जिसमें अमेरिका भारतीय बाजार में बेहतर पहुंच के लिए जोर दे रहा है. व्यापार वार्ता मोटरसाइकिल और मादक पेय पदार्थों तक ही सीमित नहीं है. अधिकारी भारत को दवा उत्पादों और रसायनों के अमेरिकी निर्यात के विस्तार पर भी चर्चा कर रहे हैं.

भारत में कितनी बिकती बॉबर्न व्हिस्की

भारत में बॉर्बन व्हिस्की अमेरिका से आती है. इसके प्रमुख निर्यातक देशों में अमेरिका, यूएई, सिंगापुर और इटली शामिल हैं. 2023-24 में भारत में 25 लाख डॉलर की बॉर्बन व्हिस्की आयत की गई. सरकार ने बाकी शराबों पर 100% आयात शुल्क बरकरार रखा है, लेकिन बॉर्बन अब पहले से सस्ती होगी.