Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि कोई भी ताकत जाति जनगणना को नहीं रोक सकती, क्योंकि एक सर्वे से पता चला है कि 74% आबादी इसके पक्ष में है.
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में कहा कि मोदीजी, अगर आप जाति जनगणना रोकने की सोच रहे हैं, तो आप सपना देख रहे हैं अब कोई ताकत इसे रोक नहीं सकती.
इंडिया टुडे के 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे का हवाला देते हुए गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान का आदेश आ गया है जल्द ही 90% भारतीय जाति जनगणना का समर्थन करेंगे और इसकी मांग करेंगे. आदेश को अभी लागू करें, नहीं तो आप दूसरे प्रधानमंत्री को ऐसा करते हुए देखेंगे.
मोदी जी, अगर आप जाति जनगणना को रोकने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप सपना देख रहे हैं - कोई शक्ति अब इसे रोक नहीं सकती!
हिंदुस्तान का order आ चुका है - जल्द ही 90% भारतीय जाति जनगणना का समर्थन और मांग करेंगे।
Order अभी लागू कीजिए, या आप अगले प्रधानमंत्री को ये करते देखेंगे। https://t.co/995w5NI266— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 25, 2024
कांग्रेस पार्टी ने इससे पहले जाति जनगणना के परिणाम पोस्ट करते हुए कहा था कि इससे देश का मूड सामने आ गया है. पार्टी ने एक्स पर लिखा कि अब 74 प्रतिशत लोग कहते हैं कि जाति जनगणना होनी चाहिए. समाज में किसकी कितनी आबादी है? इस सवाल का जवाब देकर ही सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है. देश की जनता का स्पष्ट संदेश है जाति जनगणना करो, हमें हमारा अधिकार दो.
इंडिया टुडे पत्रिका के लिए सीवोटर द्वारा किए गए नवीनतम 'मूड ऑफ द नेशन' (MOTN) सर्वे से पता चला है कि 74% लोगों का मानना है कि जाति जनगणना होनी चाहिए. राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले देश भर में जाति जनगणना के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था . लोकसभा चुनाव बीत जाने के बाद भी वह लगातार जाति जनगणना को लेकर दबाव बना रहे हैं. शनिवार को राहुल गांधी ने कहा कि देश के 90 फीसदी लोग व्यवस्था से बाहर हैं और उनके हित में जाति जनगणना होनी चाहिए.