India resumes e-visa services to Canadian nationals: कनाडा और भारत के बीच जारी राजनयिक विवाद के बीच बुधवार को बड़ी खबर आई. भारत ने संबंधों में सुधार का संकेत देते हुए करीब 2 महीने बाद एक बार फिर से कनाडाई लोगों के लिए ई-वीजा सर्विस शुरू कर दी. सूत्रों ने बुधवार को इसका दावा किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओटावा ने इस फैसले का कनाडाई लोगों के लिए अच्छी खबर के रूप में स्वागत किया है. बता दें कि इस साल की शुरुआत में कनाडा की धरती पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के कनाडा के आरोपों के कारण दोनों देशों के संबंधों में तल्खी आई थी. तल्खी के बाद ई-वीजा सेवाओं को बहाल करने का कदम दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
India resumes e-visa services to Canadian nationals: Sources pic.twitter.com/CyMY0AIaMC
— ANI (@ANI) November 22, 2023
भारत-कनाडा के बीच जून में उस वक्त राजनयिक विवाद शुरू हुआ था, जब ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर अज्ञात हमलावरों ने निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खुफिया रिपोर्टों के आधार पर संसद में भारत सरकार के एजेंटों और निज्जर की हत्या के बीच संबंध होने का आरोप लगाया. इन दावों को अमेरिकी खुफिया सहायता की ओर से समर्थित किया गया था, लेकिन अभी तक साक्ष्य के साथ इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
भारत ने कनाडा के आरोपों को बेतुका और राजनीति से प्रेरित बताते हुए किसी भी संलिप्तता से इनकार किया. इसके बाद भारत ने 21 सितंबर को कनाडाई नागरिकों के लिए वीज़ा सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था, जिसे कनाडा के दावों की सीधी प्रतिक्रिया के रूप में देखा गया था. हालांकि भारत की ओर से कहा गया था कि वीजा सेवा रोकने के पीछे कोई खास मकसद या कनाडा के लोगों को भारत आने से रोकना नहीं है, बल्कि सुरक्षा कारणों से इसे बंद किया गया है.