menu-icon
India Daily

भारत ने वाशिंगटन पोस्ट के दावे को किया खारिज, मालदीव में तख्तापलट की कथित असफल साजिश में रॉ के शामिल होने का लगाया था आरोप

भारत सरकार ने शुक्रवार को वाशिंगटन पोस्ट की दो रिपोर्टों को सिरे से खारिज कर दिया है. बता दें इन रिपोर्ट्स में से एक में नई दिल्ली को मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के खिलाफ महाभियोग चलाने की कथित असफल साजिश से जोड़ा गया था.

auth-image
Edited By: Garima Singh
RANDHIR JAISWAL
Courtesy: X

India rejected Washington Posts claim: भारत सरकार ने शुक्रवार को वाशिंगटन पोस्ट की दो रिपोर्टों को सिरे से खारिज कर दिया है. बता दें इन रिपोर्ट्स में से एक में नई दिल्ली को मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के खिलाफ महाभियोग चलाने की कथित असफल साजिश से जोड़ा गया था वहीं दूसरी रिपोर्ट में भारतीय एजेंटों द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी तत्वों को खत्म करने के कथित प्रयास के बारे में कहा गया था. 

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में भारत की विदेशी खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के एजेंटों ने कथित तौर पर चीन समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू पर महाभियोग चलाने के लिए मालदीव के विपक्षी नेताओं के साथ चर्चा शुरू करने की बात कही गई है. 

भारत ने वाशिंगटन पोस्ट के दावे को किया खारिज

रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि मालदीव के विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग चलाने हेतु वोट देने के लिए राष्ट्रपति की पार्टी के सांसदों सहित 40 सांसदों को रिश्वत देने की पेशकश की थी. लेकिन एजेंट मुइज़ू को हटाने के लिए पर्याप्त वोट हासिल नहीं कर सके और महीनों बाद योजना विफल हो गई. 

पाकिस्तान में आतंकवादी तत्वों को खत्म करने के कथित प्रयास के बारे में कहा गया था

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया था कि भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ ने कथित तौर पर पाकिस्तान के भीतर कम से कम आधा दर्जन लोगों को खत्म करने के लिए 2021 से कार्यक्रम शुरू किया था. ये हत्याएँ संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मुहम्मद के सदस्यों को निशाना बनाकर की गई. 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आरोपों को किया ख़ारिज 

इस पूरे मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने समाचार रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा, 'अखबार और रिपोर्टर दोनों ही भारत के प्रति दुश्मनी करते हुए दिख रहे हैं. उनकी गतिविधियों में एक पैटर्न देख सकते हैं. मैं उनकी विश्वसनीयता का फैसला आप पर छोड़ता हूं. जहां तक ​​हमारा सवाल है उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है.