भारत ने अमेरिका के साथ व्यापारिक तनाव को कम करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. ट्रंप प्रशासन द्वारा 2 अप्रैल से लागू होने वाली भारी जवाबी टैरिफ कार्रवाइयों से बचने के लिए भारत ने कृषि उत्पादों के आयात पर टैरिफ में कटौती और प्राकृतिक गैस (LNG) पर अतिरिक्त छूट का प्रस्ताव दिया है. यह कदम दोनों देशों के बीच व्यापार संतुलन को बेहतर करने की दिशा में देखा जा रहा है.
ट्रंप की टैरिफ धमकी से बढ़ा दबाव
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित कई देशों पर सख्त टैरिफ नीति अपनाने की चेतावनी दी थी. उनकी नीति के तहत, यदि कोई देश अमेरिकी उत्पादों पर ऊंचे शुल्क लगाता है, तो अमेरिका भी उसी अनुपात में जवाबी टैरिफ लगाएगा. भारत पर यह दबाव तब बढ़ा जब ट्रंप ने घोषणा की कि उनकी नई नीति 2 अप्रैल से प्रभावी होगी. इसे देखते हुए भारत ने तनाव कम करने के लिए यह रणनीतिक प्रस्ताव रखा.
कृषि और गैस पर राहत का प्लान
भारत ने अमेरिका से आने वाले कृषि उत्पादों पर आयात शुल्क में कमी करने की पेशकश की है. इसके साथ ही प्राकृतिक गैस (LNG) पर भी टैरिफ में अतिरिक्त कटौती का वादा किया गया है. यह कदम अमेरिकी किसानों और ऊर्जा क्षेत्र को लाभ पहुंचाने के साथ-साथ भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों को मजबूत करने की दिशा में माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, भारत का लक्ष्य ट्रंप की सख्त नीतियों से होने वाले नुकसान को टालना है.
व्यापार संतुलन की कोशिश
यह प्रस्ताव भारत की उस कोशिश का हिस्सा है, जिसमें वह अमेरिका के साथ अपने व्यापारिक रिश्तों को संतुलित करना चाहता है. दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है, और इस ऑफर से ट्रंप प्रशासन के रुख में नरमी की उम्मीद की जा रही है.