HMPV virus: चीन में HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) के फैलने की अटकलों के बीच भारतीय स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने बड़ा बयान दिया है. स्वास्थ विभाग के महानिदेशक अतुल गोयल ने कहा कि, 'देश में अभी तक सांस से जुड़ी हुई बीमारी HMPV का कोई मामला सामने नहीं आया है. इसलिए 'चिंता की कोई बात नहीं है'.
गोयल ने कहा, 'चीन में HMPV के प्रकोप के बारे में खबरें आई हैं. लेकिन हमें नहीं लगता की ये गंभीर मामला है. मैं स्पष्ट कर दूं की ये किसी भी अन्य श्वसन वायरस की तरह है जो ज्यादातर बुजुर्गों और 1 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में फ्लू जैसे लक्षण पैदा करता है'. उन्होंने कहा कि 'सर्दियों के दौरान सांस से जुड़ी बीमारियां आम हैं और भारत के अस्पताल उनसे निपटने के लिए तैयार हैं.'
आज सुबह से कोरोना वायरस जैसी एक और चाइनीज़ वायरस HMPV की चर्चा है। इससे बिल्कुल भी डरने की ज़रूरत नहीं है। और ना ही कोई चिंता की बात है ।
— Lakshman Roy (@RoyLakshman) January 3, 2025
Atul Goel, Director-General of Health Services (DGHS) ने सारे भ्रम दूर कर दिए हैं ।#hmpvvirus #COVID19 @MoHFW_INDIA @CNBC_Awaaz pic.twitter.com/yA73R0BIXR
चिंता की कोई बात नहीं है : अतुल गोयल
गोयल ने संवाददाताओं से कहा, "विशेष रूप से दवाओं की ज़रूरत नहीं है क्योंकि इसके खिलाफ़ एंटी-वायरल दवाएं उपलब्ध नहीं हैं. अस्पतालों में या ICMR के आंकड़ों के मुताबिक ये कोई बड़ा मामला नहीं है इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है."
अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के संपर्क में है एनसीडीसी
इससे पहले समाचार एजेंसी ANI ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से खबर थी कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) देश में श्वसन और मौसमी इन्फ्लूएंजा के मामलों पर बारीकी से नजर रख रहा है. हालांकि चीन में HMPV प्रकोप की रिपोर्ट की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एनसीडीसी ने कथित तौर पर कहा है कि वह इस मामले में अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के संपर्क में है.