menu-icon
India Daily

भारत-मॉरीशस की दोस्ती को मिला नया आयाम, IOS सागर का पोर्ट लुइस दौरा हुआ सम्पन्न

भारत और मॉरीशस के बीच गहरे रिश्तों को और मजबूती देते हुए, भारतीय नौसेना का जहाज IOS सागर ने 26 से 28 अप्रैल 2025 तक मॉरीशस के पोर्ट लुइस का दौरा किया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
IOS SAGAR CONCLUDES PORT CALL AT PORT LOUIS
Courtesy: x

IOS Sagar Port Louis: भारत और मॉरीशस के बीच गहरे रिश्तों को और मजबूती देते हुए, भारतीय नौसेना का जहाज IOS सागर ने 26 से 28 अप्रैल 2025 तक मॉरीशस के पोर्ट लुइस का दौरा किया. यह दौरा हिंद महासागर में जहाज के परिचालन तैनाती का हिस्सा था, जिसने दोनों देशों के बीच सहयोग और मैत्री को बढ़ावा दिया. 

पोर्ट लुइस में ठहराव के दौरान, IOS सागर के कमांडिंग ऑफिसर ने मॉरीशस कोस्ट गार्ड के कमांडेंट से मुलाकात की. इस मुलाकात में दोनों देशों की समुद्री सेनाओं के बीच सहयोग को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई. बहुराष्ट्रीय चालक दल के चुनिंदा सदस्यों ने मॉरीशस पुलिस फोर्स (एमपीएफ) के प्रशिक्षण केंद्रों जैसे स्पेशल मोबाइल फोर्स स्क्वाड्रन, मैरीटाइम एयर स्क्वाड्रन, कोस्ट गार्ड ट्रेनिंग स्कूल और पुलिस हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन का दौरा किया. 

सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियां

IOS सागर पर एक योग सेशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें बहुराष्ट्रीय चालक दल और एमपीएफ कर्मियों ने हिस्सा लिया. इस आयोजन में नेशनल कोस्ट गार्ड के कमांडेंट भी शामिल हुए. इसके अलावा, चालक दल और एमपीएफ के बीच एक दोस्ताना वॉलीबॉल मैच भी खेला गया. जहाज को विजिटर्स के लिए खोला गया, जहां एमपीएफ सदस्यों, भारतीय प्रवासियों और अन्य उत्साही समूहों ने जहाज का दौरा किया. विजिटर्स को जहाज की परिचालन क्षमता, नेविगेशन सिस्टम और चालक दल के जीवन के बारे में जानकारी दी गई. 

सिग्नल माउंटेन की ट्रेकिंग

चालक दल के लिए पोर्ट लुइस के प्रतिष्ठित सिग्नल माउंटेन पर एक ट्रेक का आयोजन किया गया. इस गतिविधि में बहुराष्ट्रीय चालक दल ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया, जिसने मॉरीशस की प्राकृतिक सुंदरता को करीब से अनुभव करने का अवसर प्रदान किया.