menu-icon
India Daily

अंतरिक्ष में भारत की ऊंची उड़ान, अब लॉन्च किया हाइब्रिड रॉकेट

RHUMI-1 : भारत ने अंतरिक्ष में ऊंची उड़ान भरी है. देश ने अपने पहले पुन: प्रयोग किए जा सकने वाले (रीयूजेबल) हाइब्रिड रॉकेट मिशन रूमी-2024 को सक्सेसफुली लॉन्च कर दिया है. इसकी लॉन्चिंग चेन्नई के तट से की गई. इसकी लॉन्चिंग के लिए मोबाइल लॉन्चर का प्रयोग किया गया है. कहने का मतलब है कि इस रॉकेट को कहीं से भी लॉन्च किया जा सकता है. इस रॉकेट को स्पेस जोन इंडिया और मार्टिन ग्रुप ने मिलकर बनाया है. स्पेस जोन इंडिया के फाउंडर ने कहा कि यह 3.5 मीटर ऊंचा रॉकेट है.