कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जगतपुर के शंकरपुर गांव में अमर शहीद राणा बेनी माधव की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम में राहुल गांधी ने मूर्तिकार अमरपाल सिंह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि इस प्रतिमा के माध्यम से शहीद राणा बेनी माधव के बलिदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का कार्य किया गया है. उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश को स्वतंत्र कराने में अनेकों वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी, जिनका सम्मान और स्मरण करना हम सभी का कर्तव्य है.
प्रतिमा अनावरण के बाद राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि देश दो वर्गों में बंट चुका हैएक ओर अमीरों का भारत है, जहां सुविधाओं की भरमार है, और दूसरी ओर गरीबों का भारत, जहां लोगों को बुनियादी जरूरतें पूरी करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार केवल अमीर उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर रही है, जबकि गरीब जनता महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही है. उन्होंने कहा कि आम नागरिक पेट्रोल-डीजल, खाद्य पदार्थों और अन्य आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों से परेशान है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही.
अपने संबोधन में राहुल गांधी ने जनता से संवाद भी किया और उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस जनता की आवाज बनकर उनके हक की लड़ाई जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि वह हर संभव कोशिश करेंगे कि गरीब और मध्यम वर्ग को राहत मिल सके.