Samajvadi Party: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है, क्योंकि आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब की प्रशंसा की थी. औरंगजेब ने मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज पर क्रूर अत्याचार किए थे. आजमी ने कहा था कि औरंगजेब के शासनकाल में भारत की सीमा अफगानिस्तान एवं बर्मा तक पहुंच गयी थी और उस समय भारत का GDP ग्लोबल GDP का 24 प्रतिशत था. उन्होंने यह भी कहा कि औरंगजेब ने 52 साल तक राज किया और अगर वह वाकई हिंदुओं को मुसलमान बना रहा था, तो सोचिए कितने हिंदुओं ने धर्म परिवर्तन किया होता.
आखिर क्या है पूरा विवाद? समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख अबू आजमी ने एक विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि मुगल बादशाह औरंगजेब के शासनकाल में भारत की सीमा अफगानिस्तान और बर्मा तक पहुंच गई थी इसके अलावा, आजमी ने यह भी कहा कि उस समय भारत का GDP ग्लोबल GDP का 24 प्रतिशत था और भारत को 'सोने की चिड़िया' कहा जाता था. आजमी के इस बयान पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तीखी प्रतिक्रिया दी और मांग की कि आजमी पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए. इसके बाद, आजमी के खिलाफ ठाणे में एक FIR दर्ज की गई है.
समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा कि इतिहास को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि औरंगजेब ने कई मंदिरों का निर्माण करवाया था और वह उसे क्रूर प्रशासक नहीं मानते है. आजमी ने यह भी कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज और औरंगजेब के बीच हुआ युद्ध प्रशासनिक सत्ता का संघर्ष था, न कि हिंदू-मुसलमान का युद्ध. उनके इस बयान पर विवाद बढ़ गया है और कई नेताओं ने उनकी आलोचना की है.
अबू आजमी के बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में तूफान ला दिया है. उनके बयान से न केवल सत्ताधारी दल बल्कि विपक्षी दल भी गुस्से में हैं. खासकर, विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'छावा' के रिलीज होने के बाद, जिसमें संभाजी महाराज को औरंगजेब द्वारा दी गई ब्रूटल टॉर्टर्स को दिखाया गया है. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आजमी के बयान की तीखी आलोचना की और कहा, "संभाजी महाराज को 40 दिनों तक औरंगजेब द्वारा भीषण यातनाएं दी गईं. उनकी आंखें निकाल दी गईं, अंगुलियां काट दी गईं, जीभ कटी और फिर जिंदा चमड़ी उधेड़ दी गई." बीजेपी और शिवसेना ने भी आजमी के बयान की तीखी प्रतिक्रिया दी है.