'हर इंडियन को खुद को समझता है 'ओलंपिक प्लेयर', नितिन गडकरी ने ट्रैफिक रूल न मानने पर कसा तंज, देखें VIDEO
Nitin Gadkari: नितिन गडकरी ने एक दिलचस्प टिप्पणी की है, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत में लोग ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने में खुद को 'ओलंपिक खिलाड़ी' मानते हैं.

Nitin Gadkari Roadsafety: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भारत में ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर सरकास्टिक कमेंट करते हुए कहा कि देश का हर नागरिक खुद को 'ओलंपिक खिलाड़ी' समझता है. उन्होंने कहा कि लोग बेखौफ होकर लाल बत्ती पार कर जाते हैं, ट्रैफिक सिग्नल तोड़ते हैं और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते हैं. उनका यह बयान टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एंड अवार्ड्स 2025 के दौरान आया.
'कानून का कोई डर नहीं, लोग ट्रैफिक नियमों को हल्के में लेते हैं'
बता दें कि नितिन गडकरी ने कहा, ''लोगों में न तो कानून का डर है और न ही उसका सम्मान. लाल बत्ती देखते ही उसे पार कर जाते हैं. महिलाएं बच्चों को गोद में उठाकर सड़क पार कर रही हैं. इसलिए, मैंने ऊंचे डिवाइडर बनाने के निर्देश दिए ताकि कोई उन्हें पार न कर सके.''
सड़क दुर्घटनाओं पर हैरान करने वाले आंकड़े
वहीं नितिन गडकरी ने स्वीकार किया कि सड़क दुर्घटनाएं रोकने के उनके प्रयास पूरी तरह सफल नहीं हुए हैं. उन्होंने बताया कि 2024 में सड़क हादसों में करीब 1.80 लाख लोगों की जान चली गई, जिनमें से 30,000 मौतें हेलमेट न पहनने के कारण हुईं. खासकर 18-45 साल आयु वर्ग में 66% मौतें दर्ज की गईं, जिनमें 10,000 मासूम बच्चे भी शामिल थे.
फ्लेक्सी फ्यूल पर चल रहा है जोरदार काम
आगे उन्होंने फ्लेक्सी फ्यूल को लेकर कहा, फ्लेक्सी फ्यूल के भविष्य पर जोरदार काम चल रहा है. ऑटोमोबाइल सेक्टर और सरकार मिलकर इसे आगे बढ़ा रहे हैं कई प्रमुख कंपनियों ने पहले से ही फ्लेक्सी फ्यूल बनाने की योजना बना ली है, जिससे नई तकनीक को बढ़ावा मिलेगा.
नए नियमों से सड़क सुरक्षा में सुधार की उम्मीद
इसके अलावा, नितिन गडकरी ने आगे घोषणा की कि अब हर दोपहिया वाहन के साथ दो हेलमेट देना अनिवार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और कड़े नियम बनाए जा रहे हैं ताकि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें.
Also Read
- 'ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े कितने बच्चे, युवा और मजदूर?' लोकसभा में किस कांग्रेस सांसद ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से पूछा सवाल?
- ट्रेन की बोगी में धक्का-मुक्की खत्म: अब जनरल टिकट पर भी आराम से बैठकर कर सकेंगे सफर, रेलवे का नया प्लान तैयार
- ले डूबा पैसों का लालच, क्रिप्टोकरेंसी के चक्कर में गंवा दिए ₹82 लाख