Nitin Gadkari Roadsafety: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भारत में ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर सरकास्टिक कमेंट करते हुए कहा कि देश का हर नागरिक खुद को 'ओलंपिक खिलाड़ी' समझता है. उन्होंने कहा कि लोग बेखौफ होकर लाल बत्ती पार कर जाते हैं, ट्रैफिक सिग्नल तोड़ते हैं और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते हैं. उनका यह बयान टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एंड अवार्ड्स 2025 के दौरान आया.
'कानून का कोई डर नहीं, लोग ट्रैफिक नियमों को हल्के में लेते हैं'
बता दें कि नितिन गडकरी ने कहा, ''लोगों में न तो कानून का डर है और न ही उसका सम्मान. लाल बत्ती देखते ही उसे पार कर जाते हैं. महिलाएं बच्चों को गोद में उठाकर सड़क पार कर रही हैं. इसलिए, मैंने ऊंचे डिवाइडर बनाने के निर्देश दिए ताकि कोई उन्हें पार न कर सके.''
सड़क दुर्घटनाओं पर हैरान करने वाले आंकड़े
वहीं नितिन गडकरी ने स्वीकार किया कि सड़क दुर्घटनाएं रोकने के उनके प्रयास पूरी तरह सफल नहीं हुए हैं. उन्होंने बताया कि 2024 में सड़क हादसों में करीब 1.80 लाख लोगों की जान चली गई, जिनमें से 30,000 मौतें हेलमेट न पहनने के कारण हुईं. खासकर 18-45 साल आयु वर्ग में 66% मौतें दर्ज की गईं, जिनमें 10,000 मासूम बच्चे भी शामिल थे.
𝑵𝒆𝒘 𝑫𝒆𝒍𝒉𝒊 | Addressing Times Drive Auto Awards 2025
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 25, 2025
https://t.co/8CC867lGun
फ्लेक्सी फ्यूल पर चल रहा है जोरदार काम
आगे उन्होंने फ्लेक्सी फ्यूल को लेकर कहा, फ्लेक्सी फ्यूल के भविष्य पर जोरदार काम चल रहा है. ऑटोमोबाइल सेक्टर और सरकार मिलकर इसे आगे बढ़ा रहे हैं कई प्रमुख कंपनियों ने पहले से ही फ्लेक्सी फ्यूल बनाने की योजना बना ली है, जिससे नई तकनीक को बढ़ावा मिलेगा.
नए नियमों से सड़क सुरक्षा में सुधार की उम्मीद
इसके अलावा, नितिन गडकरी ने आगे घोषणा की कि अब हर दोपहिया वाहन के साथ दो हेलमेट देना अनिवार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और कड़े नियम बनाए जा रहे हैं ताकि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें.