menu-icon
India Daily

India Daily Live Rajasthan Exit Poll Results 2023: राजस्थान में किसका राज तिलक? BJP-कांग्रेस में कांटे की टक्कर

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए पहले 23 नवंबर को मतदान होना था, लेकिन फिर तारीख को आगे बढ़ाया गया और मतदान 25 नवंबर को हुआ.

auth-image
Edited By: Om Pratap
India Daily Live Rajasthan Exit Poll Results 2023, Rajasthan Assembly Elections, Rajasthan Assembly

हाइलाइट्स

  • इंडिया डेली लाइव पर देखें राज्य के सबसे सटीक आंकड़े
  • 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर हुआ था मतदान

India Daily Live Rajasthan Exit Poll Results 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर 25 नवंबर को मतदान हो चुका है. राजस्थान की जनता अपनी पसंद के उम्मीदवार को चुन चुकी है. हालांकि मतगणना 3 दिसंबर को होगी, लेकिन उससे पहले सबसे सटीक और 100 फीसदी ठीक महा एग्जिट पोल आपके पसंदीदा न्यूज चैनल India Daily Live पर दिखाए जा रहे हैं. 

इतने फीसदी हुआ था राजस्थान में मतदान

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए पहले 23 नवंबर को मतदान होना था, लेकिन फिर तारीख को आगे बढ़ाया गया और मतदान 25 नवंबर को हुआ. चुनाव आयोग की ओर से बताया गया था कि देवउठनी एकादशी को लेकर कई शिकायतों और प्रार्थनापत्रों के बाद इन तारीखों को बदला गया था. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इस बार राजस्थान में कुल 75.45%  वोटिंग हुई है. यहां विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं, जिनमें से 199 पर मतदान हुआ. 

राजस्थान का महा एग्जिट पोल

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में कांग्रेस को 86-106, भाजपा को 80-100 और अन्य को 9-18 सीटें मिलती दिख रही हैं.
पोलस्टार के अनुसार कांग्रेस 90-100, भाजपा 100-110 और 5-15 अन्य सीटें जीत रहे हैं.
मैट्रिज के सर्वे में कांग्रेस को 65-75, भाजपा 115 से 130 और अन्य 12 से19 सीटें जीत रहे हैं.
एबीपी-सी वोटर के सर्वे में कांग्रेस को 71 से 91, भाजपा को 94 से 114 और अन्य को 9 से 19 सीटें मिल रही हैं.

भाजपा सत्ता में आती है तो ये होंगे 5 फैक्टर

  1. लाल डायरी को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना
  2. पांच साल में सरकार बदलने का रिवाज
  3. कानून व्यवस्था को लचर बताना, इसके बहाने गहलोत सरकार को घेरना 
  4. कांग्रेस में आतंरिक कलह, गहलोत-पायलट में टकराव
  5. भाजपा ने सीटिंग सांसदों को चुनावी मैदान में उतारे. 7 सांसदों के जरिए 30 से 40 सीटों को साधने की कोशिश

कांग्रेस सत्ता में आती है तो ये होंगे 5 फैक्टर

  1. चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना
  2. 4 लाख सरकारी नौकरी, 10 लाख को रोजगार
  3. 400 में गैस सिलेडंर
  4. प्राकृतिक आपदा के शिकार परिवार को 15 लाख का मुआवजा
  5. गहलोत-सचिन पायलट में कलह