menu-icon
India Daily

India Daily Live Exit Poll 2023: एमपी-राजस्थान में बदलेगी सरकार? छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर, जानें तेलंगाना और मिजोरम का हाल

पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद आज एग्जिट पोल का दिन है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा के चुनाव हुए हैं. इनमें से सिर्फ MP में बीजेपी की सरकार है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
EXIT POLLS 2023

India Daily Live Exit Poll 2023: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हो गई हैं. नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, राजस्थान और  तेलंगाना में एग्जिट पोल के चौंकाने वाले आंकड़े देखने को मिल रहे हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक 5 में 2 राज्यों में भाजपा और 2 में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. एक में क्षेत्रीय पार्टी सबसे बड़ी पार्टी की ओर बढ़ती दिख रही है.

राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, जबकि मध्य प्रदेश में भाजपा सत्ता पर काबिज है. इन तीनों ही राज्यों में भाजपा और कांग्रेस के बीच ही सीधा मुकाबला देखा जा रहा है.

मध्य प्रदेश में क्या होगा?
न्यूज 18 के एग्जिट पोल्स के मुताबिक मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने की स्थिति में है. सर्वे के अनुसार मध्य प्रदेश में 116 सीटें भाजपा जीत सकती है. इसके अलावा 111 पर कांग्रेस को जीत का अनुमान है. वहीं, एबीपी न्यूज-सी वोटर  एग्जिट पोल के अनुसार, मध्य प्रदेश में कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस को 113 से लेकर 137 सीटें मिलने का दावा किया गया है.

एग्जिट पोल 2023- मध्य प्रदेश  (230)
स्रोत बीजेपी कांग्रेस बीएसपी+ अन्य
एबीपी न्यूज-सी वोटर  88-112 113-137 0 2-8
दैनिक भास्कर  95-115 105-120 0 0-15
इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया 140-162 68-90 0-2 0-1
इंडिया टीवी- सीएनएक्स 140-159 70-89 0  0-2
जन की बात    100-123 102-125 0 5
समाचार 24-आज का चाणक्य 139-163 62-86 0 1-9
टाइम्स नाउ-ईटीजी  105-117 109-125 0 1-5
टीवी 9 भारतवर्ष- पोलस्ट्रैट 106-116 111-121 0 0-6

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत 17  नवंबर को मतदान हुआ था. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में इस बार 77.15 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि साल 2018 के मतदान में ये आंकड़ा 75.05 प्रतिशत था. मध्य प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं.

तेलंगाना का किंग कौन?
तेलंगाना में केसीआर को झटका लगlता दिख रहा हैटाइम्स नाऊ- ईटीजी ने एग्जिट पोल में बीआरएस को 37-45 सीटें, कांग्रेस को 60-70 सीटें, भाजपा को 6-8 सीटें और अन्य को 5-7 सीटें दी हैं. 

एग्जिट पोल 2023 - तेलंगाना (119)
स्रोत बीआरएस कांग्रेस+ बीजेपी+ AIMIM
एबीपी न्यूज-सी वोटर 38-54 49-65 5-13 5-9
इंडिया टीवी- सीएनएक्स 31-47 63-79 2-4 5-7
जन की बात 40-55 48-64 7-13 4-7
समाचार 24-टुडेज़ चाणक्य 24-42 62-80 2-12 0
रिपब्लिक टीवी- मैट्रिज़ 46-56 58-68 4-9 5-7
टाइम्स नाउ-ईटीजी 37-45 60-70 6-8 5-7
टीवी 9 भारतवर्ष- पोलस्ट्रैट 48-58 49-59 5-10 6-8

तेलंगाना विधानसभा चुनाव
तेलंगाना में 30 नवंबर यानी आज मतदान खत्म हो गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 5 बजे तक 63.94% मतदान हो चुका है. तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटें हैं. पूर्व में किए गए दावों पर गौर करें तो यहां चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है.

मिजोरम में किसकी सरकार?
C Voter सर्वे के मुताबिक, मिजोरम में एमएनएफ को 15-21 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं, जेडपीएम को 12-18, कांग्रेस को 2-8 और बीजेपी को शून्य सीट मिलने का अनुमान है. burx, Jan Ki Baat सर्वे के मुताबिक, मिजोरम में जेडपीएम को बढ़l का अनुमान है. जेडपीएम के खाते में 12-25 सीट, एमएनएफ को 10-14 सीट, कांग्रेस को 5-9 सीट और बीजेपी को 0-2 सीट मिलने का अनुमान है. 

एग्जिट पोल 2023 - मिजोरम (40)
स्रोत एमएनएफ जेडपीएम कांग्रेस बीजेपी
एबीपी न्यूज-सी वोटर   15-21 12-18 2-8 0
इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया 3-7 28-35 2-4 0-2
इंडिया टीवी- सीएनएक्स 14-18 12-16 8-10 0-2
जन की बात   10-14 15-25 5-9 0-2
रिपब्लिक टीवी- मैट्रिज़ 17-22 7-12 7-10 1-2
टाइम्स नाउ-ईटीजी   14-18 10-14 9-13 0-2

मिजोरम विधानसभा चुनाव
मिजोरम में 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक यहां करीब 80 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यहां विधानसभा की 40 सीटें हैं. बाकी चार राज्यों के साथ यहां भी 3 दिसंबर को मतगणना होगी. 

राजस्थान का महा एग्जिट पोल
एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती हुई दिख रही है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में कांग्रेस को राजस्थान में 86-106, भाजपा को 80-100 और अन्य को 9-18 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, एबीपी-सी वोटर के सर्वे में कांग्रेस को 71 से 91, भाजपा को 94 से 114 और अन्य को 9 से 19 सीटें मिल रही हैं.

एग्जिट पोल 2023 - राजस्थान (119)
स्रोत कांग्रेस बीजेपी  अन्य
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 86-106 80-100 9-18
पोलस्टार 90-100 100-110 5-15
मैट्रिज  65-75 115-30 12-19
एबीपी-सी वोटर 71-91 94-114 9-9

राजस्थान विधानसभा चुनाव
राजस्थान में विधानस चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ था. हालांकि ये चुनाव पहले 23 नवंबर को होना था, लेकिन चुनाव आयोग ने देव उठनी एकादशी को लेकर आई शिकायतों के बाद मतदान की तारीखें बदलीं थीं. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इस बार राजस्थान में कुल 75.45 फीसदी मतदान हुआ था. यहां विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं, जिनमें से 199 पर मतदान हुआ है.

छत्तीसगढ़ का एग्जिट पोल
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के अनुसार, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 40-50, भाजपा को 36-46 और अन्य को 1-5 सीटें मिल रही हैं. वहीं, सी वोटर के अनुसार, कांग्रेस को 41-53, भाजपा को 36-48 और अन्य को 0-4 सीटें मिलेंगी. रही हैं.

एग्जिट पोल 2023 - छत्तीसगढ़ (90)
स्रोत कांग्रेस बीजेपी अन्य
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 40-50 36-46 1-5
सी वोटर 41-53 36-48 0-4
मैट्रिज 44-52 34-42 0-2
टाइम्स नाउ-ईटीजी 35 46 4-8
न्यूज 24- पेस मीडिया 48 38 4
पोलस्टार्ट  40-50 35-45 0-3

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव
छत्तीसगढ़ में दो चरण (7 और 17 नवंबर) को मतदान हुआ था. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार यहां 90 सीटों पर मतदान हुआ है. तेलंगाना में मतदान खत्म होने के साथ ही यहां का भी एग्जिट पोल दिखाया जाएगा.