menu-icon
India Daily

INDIA गठबंधन में कोल्ड वॉर! 'एक थी कांग्रेस' का जवाब 'एक था जोकर'... भगवंत मान के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

इंडिया गठबंधन के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो चली है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐसा बयान दे दिया, जिस पर कांग्रेस पार्टी बिफर उठी है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
Pawan Kheda counter attack on CM Bhagwant Mann

हाइलाइट्स

  • INDIA गठबंधन में कोल्ड वॉर
  • CM मान के बयान पर पवन खेड़ा का जवाबी पलटवार

नई दिल्ली: इंडिया गठबंधन के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो चली है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐसा बयान दे दिया, जिस पर कांग्रेस पार्टी बिफर उठी है. दरअसल भगवंत मान ने बीते कल कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा "देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस पंजाब और दिल्ली के अंदर अब इतिहास हो चुकी है. पंजाब और दिल्ली में माताएं अपने बच्चों को दुनिया की सबसे छोटी कहानी सुना सकती हैं- एक थी कांग्रेस." भगवंत मान के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेरा ने जवाबी पलटवार किया है.

पवन खेड़ा का जवाबी पलटवार "एक था जोकर"

पवन खेड़ा ने मान के बयान का विरोध करते हुए AAP और प्रधानमंत्री मोदी की विचारधाराओं में समानता का आरोप लगाया. पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "आप के और मोदी जी के विचार कितने मिलते हैं! दोनों का सपना कांग्रेस मुक्त भारत का है. दोनों मुंह की खाएंगे. वैसे एक भोजपुरी पिक्चर का नाम है ‘एक था जोकर’. आपने तो देखी होगी?"

INDIA गठबंधन में कोल्ड वॉर! 

इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का कोई भी फॉर्मूला तैयार नहीं हुआ है. उससे पहले ही नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है. हाल में संजय राउत के बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है. दरअसल बीते दिनों शिव सेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा था कि यह महाराष्ट्र है और शिवसेना यहां की सबसे बड़ी पार्टी है. कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है. उद्धव ठाकरे निर्णय लेने के साथ सकारात्मक चर्चा कर रहे हैं. हमने राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल सहित कांग्रेस के नेताओं से कहा है कि शिवसेना हमेशा दादरा और नगर हवेली सहित लोकसभा चुनाव में 23 सीटों पर लड़ती रही है और हम इस रुख पर कायम है. सीट बंटवारे पर हम सिर्फ दिल्ली के कांग्रेस नेताओं से बात करेंगे, महाराष्ट्र के स्थानीय नेताओं से नहीं.