India Daily

LAC पर सहयोग, कैलाश मानसरोवर यात्रा: भारत-चीन के बीच बीजिंग में हुई अहम बैठक

दोनों देशों ने सीमा प्रबंधन के लिए कूटनीतिक और सैन्य तंत्र को बनाए रखने और मजबूत करने पर जोर दिया. साथ ही, इस साल के अंत में भारत में होने वाली विशेष प्रतिनिधियों की अगली बैठक की तैयारियों के लिए मिलकर काम करने का फैसला किया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
India, China discuss cross-border cooperation  Kailash-Mansarovar pilgrimage in meeting in Beijing
फॉलो करें:

भारत और चीन ने मंगलवार को बीजिंग में सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय कार्य तंत्र (WMCC) की बैठक में सीमा पार सहयोग को फिर से शुरू करने पर विचार-विमर्श किया. इसमें सीमा पार नदियों और कैलाश-मानसरोवर यात्रा जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया. यह बैठक पिछले अक्टूबर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के लद्दाख क्षेत्र में सैन्य गतिरोध खत्म करने के समझौते के बाद द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य करने की दिशा में एक कदम है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वैश्विक स्थिरता के लिए भारत-चीन सहयोग को जरूरी बताया था.

सकारात्मक माहौल में बातचीत

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, बैठक "सकारात्मक और रचनात्मक माहौल" में हुई. दोनों पक्षों ने पिछले दिसंबर में बीजिंग में विशेष प्रतिनिधियों की बैठक के फैसलों को लागू करने के लिए उपायों और प्रस्तावों पर चर्चा की. बयान में कहा गया, "दोनों पक्षों ने सीमा पार सहयोग और आदान-प्रदान को जल्द शुरू करने पर विचार साझा किए, जिसमें सीमा पार नदियों और कैलाश-मानसरोवर यात्रा शामिल हैं." इसके अलावा, प्रभावी सीमा प्रबंधन को आगे बढ़ाने के तरीकों पर सहमति बनी.

सैन्य और कूटनीतिक तंत्र मजबूत करने का संकल्प
दोनों देशों ने सीमा प्रबंधन के लिए कूटनीतिक और सैन्य तंत्र को बनाए रखने और मजबूत करने पर जोर दिया. साथ ही, इस साल के अंत में भारत में होने वाली विशेष प्रतिनिधियों की अगली बैठक की तैयारियों के लिए मिलकर काम करने का फैसला किया. विशेष प्रतिनिधि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी हैं. 18 दिसंबर को बीजिंग में हुई पिछली बैठक में दोनों ने सीमा पर शांति बनाए रखने और सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की थी.

कैलाश यात्रा और नदी डेटा पर सहमति
पिछली बैठक में डोभाल और वांग ने कैलाश-मानसरोवर यात्रा, नदी डेटा साझा करने और सीमा व्यापार को फिर से शुरू करने की जरूरत पर सहमति जताई थी. यह बैठक उस दिशा में एक कदम है.