स्वतंत्रता का 78वां पड़ाव, कश्मीर से कन्याकुमारी तक अलर्ट, ऐसे मनाया जा रहा है स्वतंत्रता दिवस

ऐतिहासिक लाल किले पर कुछ ही देर में पीएम मोदी ध्वजारोहण करेंगे. साथ ही देश को संबोधित भी करेंगे. इस बार का थीम विकसित भारत @2047 रखी गई है. जिसका उद्देश्य 2047 में स्वतंत्रता की शताब्दी तक भारत को विकसित राष्ट्र में बदलने की दिशा में सरकार की कोशिशों को आगे बढ़ाना है.

Social Media
India Daily Live

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किले से भारत के 78 वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने में राष्ट्र का नेतृत्व करेंगे. इस समारोह का थीम विकसित भारत @2047 है, जिसका उद्देश्य देश को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के की ओर अग्रसर करना है. भारतवासी आज 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 7.30 बजे दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. पीएम मोदी आज देश को संबोधित भी करेंगे. 

पीएम मोदी जब झंडा फहराने के लिए प्राचीर की तरफ बढ़ेंगे तब स्वदेशी 105 एमएस लाइट फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. समारोह में करीब 6000 स्पेशल गेस्ट्स को आमंत्रित किया गया है. इस बार के कार्यक्रम में खासतौर पर अटल इनोवेशन मिशन जैसी पहलों से जुड़े लोग , मेरा युवा भारत के वालंटियर्स, आदिवासी समुदाय के लोग और किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.

लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां शुरू

प्रधानमंत्री मोदी के झंडा फहराने पर स्वदेशी अडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर से फूलो की बरसा कराई जाएगी. यह हवाई प्रदर्शन भारतीय वायु सेना के विंग कमांडरों द्वारा किया जाएगा. पीएम मोदी के झंडा फहराने के साथ ही राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट राष्ट्रगान गाएंगे. फिलहाल मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

राजधानी में कड़ी निगरानी

समारोह की तैयारी के लिए पूरे देश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, खास तौर पर दिल्ली में, जहां 10,000 से ज़्यादा पुलिस अधिकारी और 3,000 ट्रैफ़िक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. राजधानी में कड़ी निगरानी की जा रही है, प्रमुख क्षेत्रों में 700 AI-संचालित फ़ेशियल रिकग्निशन कैमरे लगाए गए हैं. हाई-रेज़ोल्यूशन पैन-टिल्ट-ज़ूम सुविधाओं से लैस ये कैमरे प्रधानमंत्री और अन्य वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बढ़ाए गए सुरक्षा उपायों का हिस्सा हैं.