आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किले से भारत के 78 वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने में राष्ट्र का नेतृत्व करेंगे. इस समारोह का थीम विकसित भारत @2047 है, जिसका उद्देश्य देश को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के की ओर अग्रसर करना है. भारतवासी आज 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 7.30 बजे दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. पीएम मोदी आज देश को संबोधित भी करेंगे.
पीएम मोदी जब झंडा फहराने के लिए प्राचीर की तरफ बढ़ेंगे तब स्वदेशी 105 एमएस लाइट फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. समारोह में करीब 6000 स्पेशल गेस्ट्स को आमंत्रित किया गया है. इस बार के कार्यक्रम में खासतौर पर अटल इनोवेशन मिशन जैसी पहलों से जुड़े लोग , मेरा युवा भारत के वालंटियर्स, आदिवासी समुदाय के लोग और किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी के झंडा फहराने पर स्वदेशी अडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर से फूलो की बरसा कराई जाएगी. यह हवाई प्रदर्शन भारतीय वायु सेना के विंग कमांडरों द्वारा किया जाएगा. पीएम मोदी के झंडा फहराने के साथ ही राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट राष्ट्रगान गाएंगे. फिलहाल मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
समारोह की तैयारी के लिए पूरे देश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, खास तौर पर दिल्ली में, जहां 10,000 से ज़्यादा पुलिस अधिकारी और 3,000 ट्रैफ़िक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. राजधानी में कड़ी निगरानी की जा रही है, प्रमुख क्षेत्रों में 700 AI-संचालित फ़ेशियल रिकग्निशन कैमरे लगाए गए हैं. हाई-रेज़ोल्यूशन पैन-टिल्ट-ज़ूम सुविधाओं से लैस ये कैमरे प्रधानमंत्री और अन्य वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बढ़ाए गए सुरक्षा उपायों का हिस्सा हैं.
#WATCH दिल्ली का ऐतिहासिक लाल किला भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का गवाह बनने के लिए पूरी तरह से सज चुका है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार 11वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले हैं। pic.twitter.com/zWAVZCRnk9
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले पर पहुंचे गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह लाल किले की प्राचीर से अपना 11वां स्वतंत्रता दिवस संबोधन देने वाले हैं. इसके अलावा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी पहुंच चुकी हैं. राहुल गाधी भी पहुंच चुके हैं.
#WATCH | Delhi: Union Home Minister Amit Shah arrives at the Red Fort for India's 78th #IndependenceDay celebrations.
— ANI (@ANI) August 15, 2024
Prime Minister Narendra Modi is set to deliver his 11th Independence Day address, from the ramparts of the Red Fort this morning. pic.twitter.com/UQRLTbXmCd