Anand Mahindra: भारत और कनाडा के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. भारत और कनाडा ने एक दूसरे के राजनयिक पहले ही निष्कासित करते हुए उन्हें देश छोड़ने के लिए कह दिया था. भारत की ओर से कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी करने से लेकर कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा देना तक बंद कर दिया गया है. इसी बीच अब भारत के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा की ओर से कनाडा को एक बड़ा झटका दिया गया है. दरअसल, मुंबई बेस्ड ऑटो मेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से कनाडा में अपने ऑपरेशन को बंद करने का ऐलान किया गया है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि कनाडा स्थित सब्सिडियरी कंपनी रेसन एयरोस्पेस कॉरपोरेशन ने अपना संचालन बंद कर दिया है. आपको बता दें, महिंद्रा एंड महिंद्रा के पास रेसन एयरोस्पेस कॉरपोरेशन में 11.18 फीसदी की हिस्सेदारी थी.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 5 दिन तक इन राज्यों में बारिश के संभावना
महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से शेयर मार्केट को दी गई जानकारी में कहा गया है कि रेसन को कॉर्पोरेशन कनाडा से 20 सितंबर 2023 को कामकाज बंद करने की मंजूरी के लिए आवश्यक दस्तावेज मिल गए, जिसकी सूचना कंपनी को भी दे दी गई है. इसके बाद कंपनी ने बताया है कि रेसन ने अपना संचालन बंद कर दिया और वह 20 सितंबर 2023 से कंपनी की सहयोगी नहीं है.
रेसन के लिक्विडेशन पर महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी को भारतीय करेंसी में 28.7 करोड़ रुपए मिलेंगे. कनाडा में अपने ऑपरेशन बंद किए जाने की खबर के सामने आने के बाद स्टॉक एक्सचेंज पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टॉक में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. कंपनी के शेयर में 3.11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. आपको बताते चलें कि 50.75 रुपए की गिरावट के साथ कंपनी के शेयर 1,583 रुपए पर बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें: महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद 23 सितंबर को वाराणसी जाएंगे PM नरेंद्र मोदी, जानें ये दौरा क्यों है खास